नई दिल्ली:दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा गुरुवार को कहा है कि कोरोना संक्रमित मरीज जिनकी मौत अस्पताल में हो रही है। इनमें से 70 प्रतिशत लोगों की मौत अस्पताल पहुंचने के 24 घंटे के अंदर हुई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टेस्टिंग के बाद समय पर रिपोर्ट आने से मरीज को समय पर इलाज मिलने से मौत के आंकड़े पर कंट्रोल किया जा सकता है।
सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि अभी राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने सैंपल लिए थे एक दिन 94 प्रतिशत पॉजिटिव आए, हमने कुछ सैंपल दोबारा टेस्ट कराए तो 45 प्रतिशत नेगेटिव निकले। जैन ने कहा कि मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी कहा है कि उनकी जो लैब ठीक से काम नहीं कर रही है या तो उसे बंद कराया जाए या ठीक से काम कराया जाए। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि 61 निजी अस्पतालों को 20 प्रतिशत बिस्तर (बेड) कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित करने का आदेश दिया गया है।
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हजार 645 हो गई है। जिसमें 13 हजार 488 मामले एक्टिव हैं और 9 हजार 542 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण कुल 615 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1,359 मामले कल सामने आए हैं। दिल्ली में कुल 9,898 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर घर जा चुके हैं, कल 356 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं।
इसके अलावा, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिन कुछ निजी अस्पतालों को कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 20 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित करने में साजो-सामान की परेशानी हो रही है उन्हें कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया जा सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार लोगों की जान बचाने और कोविड-19 मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है।