दिल्ली में कोविड-19 के इस साल के सर्वाधिक 716 नए मामले आए

By भाषा | Updated: March 19, 2021 22:05 IST2021-03-19T22:05:55+5:302021-03-19T22:05:55+5:30

Delhi has the highest number of 716 new cases of Kovid-19 this year. | दिल्ली में कोविड-19 के इस साल के सर्वाधिक 716 नए मामले आए

दिल्ली में कोविड-19 के इस साल के सर्वाधिक 716 नए मामले आए

नयी दिल्ली, 19 मार्च दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 716 नए मामले सामने आए, जो इस साल अब तक आए सबसे अधिक दैनिक मामले हैं, जबकि बीमारी से चार और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

बुलेटिन के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले के 2,924 से बढ़कर 3,165 हो गई और 6.32 लाख लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। संक्रमण दर 0.76 प्रतिशत से बढ़कर 0.93 प्रतिशत हो गई।

बुलेटिन में कहा गया कि 716 नए मामलों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,46,348 हो गए। बीमारी से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,953 हो गई।

दिल्ली में बृहस्पतिवार और बुधवार को क्रमश: 607 और 536 नए मामले आए। मंगलवार को 425 मामले आए थे।

बृहस्पतिवार को 47,078 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 77,352 जांच की गईं और घरेलू पृथकवास में रखे गए लोगों की संख्या बढ़कर 1,624 हो गई।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने मामले में बढ़ोत्तरी के लिए लोगों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi has the highest number of 716 new cases of Kovid-19 this year.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे