दिल्ली के पास कोविड-19 टीकाकरण के लिए केवल एक दिन की खुराकें शेष

By भाषा | Updated: July 11, 2021 00:31 IST2021-07-11T00:31:51+5:302021-07-11T00:31:51+5:30

Delhi has only one day's dose left for Kovid-19 vaccination | दिल्ली के पास कोविड-19 टीकाकरण के लिए केवल एक दिन की खुराकें शेष

दिल्ली के पास कोविड-19 टीकाकरण के लिए केवल एक दिन की खुराकें शेष

नयी दिल्ली, 10 जुलाई दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण के लिए केवल एक दिन की खुराकें ही शेष रह गयी हैं। दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी में 1.31 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें दी गयी

कोविन पोर्टल के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में टीके की 79,626 खुराकें दी गयीं। अब तक दिल्ली में कुल 88,90,766 लोगों को टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं । इनमें से 20,76,571 लोगों को दूसरी खुराकें दी जा चुकी हैं। दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए टीकाकरण बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी में कोविड-19 रोधी टीके की 1,31,143 खुराकें दी गयीं, जिसमें से 35,802 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी।

शनिवार की सुबह तक दिल्ली के पास कोवैक्सीन टीके की 2,50,000 खुराकें जबकि कोविशील्ड टीके की 63,000 खुराकें उपलब्ध थीं। बुलेटिन के मुताबिक कोवैक्सीन टीके का इस्तेमाल केवल दूसरी खुराक देने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि इसकी आपूर्ति नियमित नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi has only one day's dose left for Kovid-19 vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे