दिल्ली में सस्ती हुई बिजली, बिजली की दरों में किया गया बदलाव, जानें आपको कितना होगा फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 31, 2019 16:42 IST2019-07-31T16:42:49+5:302019-07-31T16:42:49+5:30

DERC के मुताबिक, 2 किलोवाट तक 20 रुपये प्रति किलोवाट शुल्क होगा जो कि अब तक 125 रुपये प्रति किलोवाट था। दूसरी तरफ 1200 यूनिट से अधिक खपत पर प्रति यूनिट शुल्क बढ़ाया गया है।

Delhi govt increases fixed charge on domestic electricity connection | दिल्ली में सस्ती हुई बिजली, बिजली की दरों में किया गया बदलाव, जानें आपको कितना होगा फायदा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights2 किलोवाट से 5 किलोवाट वाले कनेक्शन पर हर महीने 140 रुपये प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज लगता था। अब यह मात्र 50 रुपये होगा। 5 किलोवाट से 15 किलोवाट लोड वाले घरेलू कनेक्शन पर पहले हर महीने 175 रुपये प्रति किलोवाट का फिक्स चार्ज लगता था। अब यह सिर्फ 100 रुपये प्रति किलोवाट होगा। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी है कि सरकार ने बिजली बिल पर फिक्स चार्ज में भारी कमी की है। सरकार ने 15 किलोवाट तक खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फिक्स चार्ज में प्रति किलोवाट 75 रुपये से लेकर 105 रुपये की कमी की है।  2 से 5 किलोवाट तक के लिए फिक्स चार्ज अब तक 140 रुपये प्रति किलोवाट था जो कि 50 रुपये प्रति किलोवाट किया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसके लिए दिल्ली वासियों को इसके लिए बधाई दी है। 

DERC के मुताबिक, पहले 2 किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन पर हर महीने प्रतिकिलोवाट 125 रुपये फिक्स चार्ज देना पड़ता था। इसे घटाकर महज 20 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है। इस तरह 2 किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन पर फिक्स चार्ज में 105 रुपये प्रति किलोवाट की कमी की गई है। अब तक यह 7.75 रुपये था जो अब 8 रुपये प्रति यूनिट किया गया है।

2 किलोवाट से 5 किलोवाट वाले कनेक्शन पर हर महीने 140 रुपये प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज लगता था। अब यह मात्र 50 रुपये होगा। 

5 किलोवाट से 15 किलोवाट लोड वाले घरेलू कनेक्शन पर पहले हर महीने 175 रुपये प्रति किलोवाट का फिक्स चार्ज लगता था। अब यह सिर्फ 100 रुपये प्रति किलोवाट होगा। 

 

केजरीवाल ने ट्वीट किया, लगातार पाँचवें वर्ष कोई बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। लगातार पाँचवें वर्ष के लिए टैरिफ को भी कम कर दिया गया है। दिल्ली में अब देश में सबसे कम बिजली शुल्क है। ये एक ऐसा शहर है  24×7 बिजली रहती है। 

Web Title: Delhi govt increases fixed charge on domestic electricity connection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली