पटाखा पर प्रतिबंध लगाने के दिल्ली सरकार के फैसले से होगा काफी नुकसान, कारोबारियों ने कहा

By भाषा | Published: November 6, 2020 12:07 AM2020-11-06T00:07:06+5:302020-11-06T00:07:06+5:30

Delhi government's decision to ban firecrackers will hurt a lot, traders said | पटाखा पर प्रतिबंध लगाने के दिल्ली सरकार के फैसले से होगा काफी नुकसान, कारोबारियों ने कहा

पटाखा पर प्रतिबंध लगाने के दिल्ली सरकार के फैसले से होगा काफी नुकसान, कारोबारियों ने कहा

नयी दिल्ली, पांच नवंबर दिवाली और अन्य त्योहार के पहले सभी तरह के पटाखा पर प्रतिबंध लगाने के दिल्ली सरकार के फैसले पर कारोबारियों और दुकानदारों ने कहा कि इस कदम के कारण उन्हें ‘‘काफी नुकसान’’ होगा।

कारोबारियों ने कहा कि वे उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे और इस संबंध में फैसले से राहत देने का अनुरोध करेंगे । कारोबारियों ने कहा कि आगामी दिनों में दिवाली, छठ और गुरु पर्व जैसे त्योहारों के मद्देनजर वे पहले से करोड़ों रुपये का पटाखा खरीद चुके हैं।

जामा मस्जिद इलाके में पटाखा बेचने का लाइसेंस ले चुके एक दुकानदार ने कहा, ‘‘अगर सरकार को प्रतिबंध लगाना था तो वह पहले फैसला कर सकती थी। इससे हमें नुकसान नहीं होता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिबंध के कारण वित्तीय घाटा से उबरने का रास्ता तलाशने के लिए हम बैठक करेंगे। इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल के शुक्रवार को उपराज्यपाल से भेंट करने की संभावना है।

Web Title: Delhi government's decision to ban firecrackers will hurt a lot, traders said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे