दिल्ली सरकार ब्लैक फंगस के मामलों की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी: केजरीवाल

By भाषा | Published: May 16, 2021 07:16 PM2021-05-16T19:16:32+5:302021-05-16T19:16:32+5:30

Delhi government will take all necessary steps to prevent cases of black fungus: Kejriwal | दिल्ली सरकार ब्लैक फंगस के मामलों की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी: केजरीवाल

दिल्ली सरकार ब्लैक फंगस के मामलों की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी: केजरीवाल

नयी दिल्ली, 16 मई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार यहां ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के मामलों को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी एवं एहतियात बरतेगी।

यह कवकीय संक्रमण पर्यावरण में प्राकृतिक रूप से मौजूद म्यूकरमाइसिटिस नामक फफूंदी समूह की वजह से होता है।

हाल ही में दिल्ली और कई राज्यों में कोविड-19 से संक्रमणमुक्त हुए लोगों में ब्लैक फंगस के मामलों में वृद्धि देखी गयी है।

केजरीवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘ ब्लैक फंगस के मामलों में दिल्ली सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी एवं एहतियात बरतेगी।’’

नौ मार्च को जारी परामर्श में केंद्र ने कहा था कि म्यूकरमाइकोसिस का समय रहते उपचार नहीं होने पर जानलेवा हो सकता है। यह कवकीय संक्रमण खासकर उन लोगों को प्रभावित करता है, जो दवाइयां ले रहे हैं और जिनमें पर्यावरणीय रोगाणु से लड़ने की क्षमता घट जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government will take all necessary steps to prevent cases of black fungus: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे