दिल्ली सरकार 2,000 से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों को टैबलेट देगी
By भाषा | Updated: June 25, 2021 20:20 IST2021-06-25T20:20:02+5:302021-06-25T20:20:02+5:30

दिल्ली सरकार 2,000 से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों को टैबलेट देगी
नयी दिल्ली, 25 जून दिल्ली सरकार ने शिक्षा निदेशालय द्वारा नवनियुक्त 2,000 से अधिक शिक्षकों को टैबलेट देने का फैसला किया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
सिसोदिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि दिल्ली सरकार का नजरिया प्रत्येक बच्चे को उत्कृष्ट शिक्षा मुहैया कराना है और शिक्षकों को टैबलेट देना इस दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा टैबलेट के उपयोग से बेहतर शिक्षण हो सकेगा और शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने में रचनात्मक तकनीकों का उपयोग करने के लिए सशक्त बनाएगा।
सिसोदिया ने कहा कि शिक्षण में नए तकनीकों को शामिल करना महत्वपूर्ण है क्योंकि टैबलेट से शिक्षक मौजूदा कोविड समय में बिना किसी परेशानी के अपना काम कर सकेंगे। दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोविड के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, नवनियुक्त शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए हैं ताकि शिक्षक छात्रों के साथ ऑनलाइन जुड़ सकें और बिना किसी परेशानी के पठन-पाठन की प्रक्रिया जारी रख सकें।
बयान के अनुसार दिल्ली सरकार ने 2018-19 में कुल 60,555 शिक्षकों को टैबलेट दिए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।