दिल्ली सरकार मीडियाकर्मियों के लिए लगाएगी टीकाकरण शिविर: अधिकारी

By भाषा | Updated: May 7, 2021 21:54 IST2021-05-07T21:54:51+5:302021-05-07T21:54:51+5:30

Delhi government to set up vaccination camp for media persons: officials | दिल्ली सरकार मीडियाकर्मियों के लिए लगाएगी टीकाकरण शिविर: अधिकारी

दिल्ली सरकार मीडियाकर्मियों के लिए लगाएगी टीकाकरण शिविर: अधिकारी

नयी दिल्ली, सात मई दिल्ली सरकार मीडियाकर्मियों को कोविड रोधी टीका लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाएगी।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मीडिया समूहों के कार्यालयों में टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा और इस पर होने वाले खर्च का वहन सरकार करेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न समूहों से उनके कर्मचारियों के बारे में विवरण लेगी और इसके बाद स्वास्थ्य विभाग आगे कदम उठाएगा।

दिल्ली सरकार ने मीडियाकर्मियों के टीकाकरण के संदर्भ में यह कदम उस वक्त उठाया, जब लोग टीकाकरण के लिए समय की बुकिंग को लेकर मुश्किल का सामना कर रहे हैं।

भारतीय प्रेस परिषद ने बृहस्पतिवार को केंद्र और राज्य सरकारों से एक बार फिर आग्रह किया था कि पत्रकारों को भी ‘कोरोना योद्धा’ की श्रेणी में शामिल किया जाए और उनको बीमा की सुविधा भी दी जाए।

प्रेस परिषद ने ओडिशा, बिहार और मध्य प्रदेश की सरकारों की सराहना की जिन्होंने पत्रकारों को ‘फ्रंटलाइन वर्कर’ की श्रेणी में शामिल करने और वित्तीय मदद देने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी पांच मई को घोषणा की थी कि पत्रकारों और उनके परिवारों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government to set up vaccination camp for media persons: officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे