दिल्ली सरकार ने क्रायोजेनिक टैंकरों की खरीद, ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए आवेदन मांगे

By भाषा | Updated: September 2, 2021 13:37 IST2021-09-02T13:37:16+5:302021-09-02T13:37:16+5:30

Delhi government seeks applications for purchase of cryogenic tankers, setting up oxygen plants | दिल्ली सरकार ने क्रायोजेनिक टैंकरों की खरीद, ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए आवेदन मांगे

दिल्ली सरकार ने क्रायोजेनिक टैंकरों की खरीद, ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए आवेदन मांगे

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों पर ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने और क्रायोजेनिक टैंकरों को खरीदने के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन देने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है। राष्ट्रीय राजधानी में जीवनदायिनी गैस की उपलब्धता सुधारने में मदद के लिए उत्पादन संयंत्रों और भंडारण केंद्रों के निर्माण के वास्ते ‘‘मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्रचार नीति’’ के तहत आवेदन मांगे गए हैं। इस नीति का मकसद दिल्ली को भविष्य में किसी भी संकट या चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन में आत्म निर्भर बनाना है। सरकार का उद्देश्य प्रति इकाई 50 मीट्रिक टन की न्यूनतम क्षमता के साथ तरलीकृत ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने का है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल और मई में राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गयी थी। कई निजी स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों ने तो सरकार से अपने यहां भर्ती कोविड मरीजों को हटाने का अनुरोध किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government seeks applications for purchase of cryogenic tankers, setting up oxygen plants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे