दिल्ली सरकार ने 1.5 लाख ऑटोरिक्शा और टैक्सी चालकों को 5 हजार रू की सहायता प्रदान की

By भाषा | Updated: May 25, 2021 19:40 IST2021-05-25T19:40:14+5:302021-05-25T19:40:14+5:30

Delhi government provided assistance of Rs 5 lakh to 1.5 lakh autorickshaws and taxi drivers | दिल्ली सरकार ने 1.5 लाख ऑटोरिक्शा और टैक्सी चालकों को 5 हजार रू की सहायता प्रदान की

दिल्ली सरकार ने 1.5 लाख ऑटोरिक्शा और टैक्सी चालकों को 5 हजार रू की सहायता प्रदान की

नयी दिल्ली, 25 मई दिल्ली सरकार ने मंगलवार को 1.5 लाख ऑटो रिक्शा, टैक्सी तथा ई-रिक्शा चालकों को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

इस महीने की शुरुआत में आम आदमी पार्टी सरकार ने एक बार दी जाने वाली वित्तीय मदद की इस योजना में ई-रिक्शा मालिकों को भी शामिल करने का निर्णय लिया था।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को कहा था कि उनके विभाग ने ऐसे 1.55 लाख से अधिक वाहन चालकों को कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान पांच हजार रुपये की सहायता देने के निर्णय को मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''दिल्ली में ऑटो-टैक्सी ड्राइवर भाइयों को आज से उनके खातों में 5000 रुपए की सहायता राशि मिलनी शुरु हो चुकी है। आज शाम तक 1,51,000 ड्राइवर भाइयों के खातों में ये रक़म पहुँच जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government provided assistance of Rs 5 lakh to 1.5 lakh autorickshaws and taxi drivers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे