इलेक्ट्रिक वाहन पर जागरूकता के लिए दिल्ली सरकार ने सोशल मीडिया अभियान शुरू किया

By भाषा | Updated: February 6, 2021 18:19 IST2021-02-06T18:19:01+5:302021-02-06T18:19:01+5:30

Delhi government launches social media campaign for awareness on electric vehicle | इलेक्ट्रिक वाहन पर जागरूकता के लिए दिल्ली सरकार ने सोशल मीडिया अभियान शुरू किया

इलेक्ट्रिक वाहन पर जागरूकता के लिए दिल्ली सरकार ने सोशल मीडिया अभियान शुरू किया

नयी दिल्ली, छह फरवरी दिल्ली सरकार ने शनिवार को लोगों से सीधे तौर पर जुड़ने के लिए ''स्विच दिल्ली'' अभियान के सोशल मीडिया अकाउंट की शुरुआत की और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ''इलेक्ट्रिक वाहन'' संबंधी जागरूकता अभियान को जन अभियान में बदलने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, कहा, ''दिल्ली का संवाद एवं विकास आयोग (डीडीसी) ट्विटर, फेसबुक, लिंकडइंन और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर जागरूकता अभियान का नेतृत्व करेगा।''

बयान के मुताबिक, इनके जरिए इलेक्ट्रिक वाहन के संबंध में लोगों के सवालों के जवाब और भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही जनता को सोशल मीडिया के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

इस बीच, अभिनेता एवं राजनेता कमल हासन ने ट्विटर पर ''स्विच दिल्ली'' अभियान की प्रशंसा की और कहा कि यह प्रदूषण को नियंत्रित करने की तरफ बड़ा कदम है।

इस पर, केजरीवाल ने ट्वीट करके हासन का आभार जताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government launches social media campaign for awareness on electric vehicle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे