दिल्ली सरकार ने कोरोना की जांच के लिए नए दिशानिर्देश किए जारी, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 25 हजार के पार

By भाषा | Published: June 5, 2020 05:38 AM2020-06-05T05:38:30+5:302020-06-05T05:38:30+5:30

पिछले 14 दिनों में अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले जिन लोगों में लक्षण हैं, प्रयोगशाला की जांच में संक्रमित मामलों के संपर्क में आने वाले जिन लोगों में लक्षण हैं, कोविड-19 के निषिद्ध क्षेत्रों में काम करने वाले अग्रिम मोर्चे के लक्षण वाले स्वास्थ्यकर्मी और श्वसन रोग की बीमारी से ग्रस्त रोगियों की जांच की जाएगी।

Delhi government issues new guidelines to corona testing, number of infected patients reached 25 thousand | दिल्ली सरकार ने कोरोना की जांच के लिए नए दिशानिर्देश किए जारी, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 25 हजार के पार

दिल्ली सरकार ने कोरोना की जांच के लिए नए दिशानिर्देश किए जारी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 के रोगियों की जांच के लिए दिल्ली सरकार ने नये दिशानिर्देश जारी किए हैं।दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आए।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 के रोगियों की जांच के लिए दिल्ली सरकार ने नये दिशानिर्देश जारी किए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की तरफ से दो जून को जारी आदेश के मुताबिक कोविड-19 की जांच के लिए संशोधित नीति ऐसे रोगियों के लिए हैं जिनमें इस वायरस के लक्षण हों। 

आदेश में कहा गया है कि पिछले 14 दिनों में अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले जिन लोगों में लक्षण हैं, प्रयोगशाला की जांच में संक्रमित मामलों के संपर्क में आने वाले जिन लोगों में लक्षण हैं, कोविड-19 के निषिद्ध क्षेत्रों में काम करने वाले अग्रिम मोर्चे के लक्षण वाले स्वास्थ्यकर्मी और श्वसन रोग की बीमारी से ग्रस्त रोगियों की जांच की जाएगी। इसके अलावा अन्य कई तरह के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। 

कोरोना के 1,359 नए मामले आए सामने

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पार चला गया। दिल्ली में अब तक एक ही दिन में सबसे अधिक 1,513 संक्रमण के मामले तीन जून को सामने आए थे। 

एक बुलेटिन के मुताबिक, कोविड-19 के मृतकों की संख्या 650 तक पहुंच गई जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 25,004 हो गई। इसके मुताबिक, तीन जून को 44 मौत दर्ज की गईं जबकि दो जून को 17 मरीजों की मौत हुई थी। बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 23,645 मामले थे जबकि मृतकों की संख्या 606 थी। 

Web Title: Delhi government issues new guidelines to corona testing, number of infected patients reached 25 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे