आत्महत्या करने वाले विचाराधीन कैदी के परिजन को तीन लाख रुपये दे दिल्ली सरकार : एनएचआरसी

By भाषा | Updated: January 5, 2021 21:19 IST2021-01-05T21:19:39+5:302021-01-05T21:19:39+5:30

Delhi government gives three lakh rupees to the family of the prisoner under consideration for committing suicide: NHRC | आत्महत्या करने वाले विचाराधीन कैदी के परिजन को तीन लाख रुपये दे दिल्ली सरकार : एनएचआरसी

आत्महत्या करने वाले विचाराधीन कैदी के परिजन को तीन लाख रुपये दे दिल्ली सरकार : एनएचआरसी

नयी दिल्ली, पांच जनवरी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तिहाड़ जेल में तीन साल पहले आत्महत्या करने वाले विचाराधीन कैदी के परिजन को मुआवजे के तौर पर तीन लाख रुपये का भुगतान करने की दिल्ली सरकार को दोबारा सिफारिश की है। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बयान जारी कर यह भी कहा कि विचाराधीन कैदी पर अगर सही तरीके से नजर रखी जाती तो उसकी जान बच जाती ।

आयोग ने कहा, ‘‘आयोग ने अपनी सिफारिश को दुहराते हुये कहा है कि दिल्ली सरकार आत्महत्या करने वाले विचाराधीन कैदी के परिजन को तीन लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दे। कैदी ने 11 मई 2018 को आत्महत्या कर ली थी। आयोग ने इससे पहले 24 अक्टूबर 2019 को मुआवजा देने का निर्देश दिया था, जिसका अनुपालन रिपोर्ट अब तक आयोग को नहीं मिला है।’’

मानवाधिकार आयोग ने बयान में कहा, ‘‘जेल के भीतर कैदी के जीवन की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की है, लेकिन इस मामले में वे बुरी तरह विफल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government gives three lakh rupees to the family of the prisoner under consideration for committing suicide: NHRC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे