दिल्ली सरकार ने पुरानी आबकारी नीति और 6 महीने के लिए बढ़ाई, जानिए कब-कब रहेगा राजधानी में ड्राई डे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 15, 2023 02:48 PM2023-03-15T14:48:40+5:302023-03-15T14:53:48+5:30

दिल्ली सरकार ने पुरानी आबकारी नीति को और छह महीने के लिए बढ़ाया है। साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द नई नीति तैयार करने को भी कहा गया है।

Delhi Government extends old excise policy for 6 Months, Check out list of Dry Days | दिल्ली सरकार ने पुरानी आबकारी नीति और 6 महीने के लिए बढ़ाई, जानिए कब-कब रहेगा राजधानी में ड्राई डे

दिल्ली सरकार ने पुरानी आबकारी नीति और 6 महीने के लिए बढ़ाई (फाइल फोटो)

Highlightsपुरानी आबकारी नीति को दिल्ली सरकार ने और 6 महीने के लिए बढ़ाया।पिछले साल विवादित नई नीति को निरस्त करने के बाद दूसरी बार बढ़ाया गई पुरानी आबकारी नीति की अवधि।पुरानी आबकारी नीति के मुताबिक अगले छह महीने में दिल्ली में पांच ड्राई डे होंगे।

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अपनी पुरानी आबकारी नीति को अगले छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई है। साथ ही सरकार ने आबकारी विभाग को जल्द से जल्द नई नीति तैयार करने का निर्देश भी दिया है। सरकार ने पिछले साल सितंबर में एक नई आबकारी नीति 2021-22 को वापस लेने के बाद अपनी पुरानी आबकारी नीति को लागू किया था। पुरानी आबकारी नीति के मुताबिक अगले छह महीने में दिल्ली में पांच ड्राई डे होंगे। 

बता दें कि दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को, उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना द्वारा इसे लागू करने में कथित अनियमितताओं की सीबीआई द्वारा जांच कराने की सिफारिश करने के बाद वापस ले लिया था। दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आबकारी विभाग के तत्कालीन प्रभारी मनीष सिसोदिया इस मामले में जांच को लेकर जेल में हैं। हाल ही में ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। इससे पहले सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की थी।

दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति, 5 दिन होंगे ड्राई डे

महावीर जयंती
गुड फ्राइडे
बुद्ध पूर्णिमा
ईद-उल-फितर
ईद-उल-अदहा

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया अभी 17 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं। अदालत ने सीबीआई द्वारा जांच किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामले में सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई को भी 21 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिय था।

ईडी ने आरोप लगाया था कि सिसोदिया ने कथित शराब घोटाले के बारे में गलत बयान दिया और एजेंसी आरोपियों की कार्यप्रणाली का पता लगाना चाहती है और अन्य आरोपियों के साथ उनका आमना-सामना कराना चाहती है। 

ईडी ने अदालत के सामने यह भी दावा किया था कि सिसोदिया ने अपने फोन को नष्ट कर दिया, जो जांच में एक महत्वपूर्ण सबूत है। ईडी ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया ने 290 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ‘रिश्वत और अपराध से अर्जित’ करने के वास्ते दोषपूर्ण आबकारी नीति तैयार करने के लिए अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची।   

इसी मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता भी सवालों के घेरे में हैं। ईडी इनसे पूछताछ कर चुकी है और 16 मार्च को मामले में पूछताछ के लिए फिर बुलाया गया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की 44 वर्षीय बेटी कविता से पहले सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी है।

Web Title: Delhi Government extends old excise policy for 6 Months, Check out list of Dry Days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे