दिल्ली सरकारः किताबें और स्कूल की पोशाक खरीदने के लिए बाध्य करना बंद करें या फिर परिणाम भुगते, शिक्षा मंत्री आतिशी ने दी सख्त चेतावनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2023 06:58 PM2023-04-07T18:58:36+5:302023-04-07T18:59:57+5:30

दिल्ली सरकारः पुस्तकों एवं स्कूली पोशाक पर शिक्षा विभाग के दिशानिर्देशों का निजी विद्यालयों द्वारा उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे विद्यालयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Delhi Government Education Minister Atishi stern warning Stop forcing people buy books and school uniforms face consequences | दिल्ली सरकारः किताबें और स्कूल की पोशाक खरीदने के लिए बाध्य करना बंद करें या फिर परिणाम भुगते, शिक्षा मंत्री आतिशी ने दी सख्त चेतावनी

अभिभावक अपनी मर्जी से किताबें एवं स्कूल की पोशाक खरीद सकते हैं।

Highlightsबिक्री पर दिशानिर्देशों का अनुपालन करने के लिए निर्देश जारी किया था। दिल्ली विद्यालय शिक्षा अधिनियम 1973 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।अभिभावक अपनी मर्जी से किताबें एवं स्कूल की पोशाक खरीद सकते हैं।

नई दिल्लीः दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को अधिकारियों को उन निजी विद्यालयों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया जो विद्यार्थियों के अभिभावकों को विशेष दुकानों से ही महंगी किताबें और स्कूल की पोशाक खरीदने के लिए कथित रूप से बाध्य करते हैं।

 

उन्होंने कहा कि पुस्तकों एवं स्कूली पोशाक पर शिक्षा विभाग के दिशानिर्देशों का निजी विद्यालयों द्वारा उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे विद्यालयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आतिशी ने कहा, ‘‘ निजी विद्यालय या तो अभिभावकों को खास विक्रेताओं से ही किताबें एवं स्कूल की पोशाक खरीदने के लिए बाध्य करना बंद करें या फिर दुष्परिणाम भुगतान करने के लिए तैयार रहें।

शिक्षा विभाग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ’’ शिक्षा विभाग ने 17 मार्च को विद्यालयों के लिए पुस्तकों एवं स्कूल की पोशाक की बिक्री पर दिशानिर्देशों का अनुपालन करने के लिए निर्देश जारी किया था। उसने कहा था कि उल्लंघन की स्थिति में दिल्ली विद्यालय शिक्षा अधिनियम 1973 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘लगातार ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि निजी विद्यालय अभिभावकों को विशेष विक्रेताओं से ही महंगी किताबें एवं स्कल की पोशाक खरीदने के लिए बाध्य कर रहे हैं। हाल में कुछ अभिभावक मुझसे मिले भी थे और यह बात मेरे संज्ञान में लायी थी। उन स्कूलों की पहचान की जाए एवं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

शिक्षा विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार निजी विद्यालय नये अकादमिक सत्र की शुरुआत से पहले अभिभावकों के सूचनार्थ अपनी वेबसाइट पर पुस्तकों एवं अन्य अध्ययनसामग्री की कक्षावार जानकारी साझा करेंगे और वे नजदीक की कम से पांच दुकानों के पते एवं फोन नंबर बतायेंगे जहां से अभिभावक अपनी मर्जी से किताबें एवं स्कूल की पोशाक खरीद सकते हैं।

Web Title: Delhi Government Education Minister Atishi stern warning Stop forcing people buy books and school uniforms face consequences

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे