दिल्ली: खुद को ईडी अधिकारी बताकर उगाही करने के आरोप में चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 30, 2021 00:51 IST2021-08-30T00:51:41+5:302021-08-30T00:51:41+5:30

Delhi: Four arrested for extorting posing as ED officers | दिल्ली: खुद को ईडी अधिकारी बताकर उगाही करने के आरोप में चार गिरफ्तार

दिल्ली: खुद को ईडी अधिकारी बताकर उगाही करने के आरोप में चार गिरफ्तार

दिल्ली में कथित तौर पर खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी और वकील बताकर कई लोगों से पैसे की उगाही करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों में से एक संतोष राय नामक व्यक्ति फिल्म निर्माता है जो शकरपुर का निवासी है। पुलिस ने कहा कि राय के अलावा, दिलशाद कॉलोनी के निवासी भूपेंद्र सिंह गुसाईं, यमुना विहार के रहने वाले कुलदीप कुमार और संजय को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को ईडी से शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति खुद को एजेंसी का अधिकारी बताकर लोगों को नोटिस भेज रहा है और उन्हें कॉल कर रहा है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नोटिस मध्य क्षेत्र कार्यालय के विशेष क्षेत्रीय अधिकारी राजीव सिंह के नाम से भेजे गए थे लेकिन ऐसा कोई पद या व्यक्ति था ही नहीं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Four arrested for extorting posing as ED officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे