दिल्ली में रविवार सुबह अनाज मंडी इलाके में लगी भीषण आग में 43 लोगों की मौत पर बीजेपी सासंद गौतम गंभीर ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं, लेकिन किसी को इस इस दुखद घटना की जिम्मेदारी लेनी होगी।
दिल्ली की भीषण आग की घटना पर गंभीर ने कहा, 'मैं राजनीति नहीं करना चाहता हूं लेकिन इस मामले की जांच होनी चाहिए। ये एक दुखद घटना है, किसी को तो जिम्मेदारी लेनी होगी।'
अनाज मंडी इलाके में आग लगने से 43 लोगों की मौत
रविवार सबुह दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 43 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और वहां मौजूद प्लास्टिक के सामानों की वजह से वहां काफी धुआं फैला, जिसकी वजह से दम घटने से कई लोगों की मौत हुई।
मरने वालों में ज्यादातर इसी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे, जो घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर सो रहे थे। पुलिस ने इस बिल्डिंग के मालिक, रेहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है, रेहान अभी फरार है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मतृकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 10-10 लाख रुपये मुआवजे के ऐलान किया है। बीजेपी ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।