नई दिल्ली, 22 अगस्त: नई दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में आज (बुधवार) सुबह एक इमारत में आग लग गई। खबर के अनुसार ये आग पहाड़गंज स्थित चूनामंडी गली नंबर 1 में एक चार मंजिला इमारत में लगी। आग सुबह करीब 6.04 बजे के आस पास लगी। आग की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं।
कहा जा कहा है कि दमकल की आठ गाड़ियां आग बुझा ली गई है। आग के अग्र रूप को देखकर आस पास के इलाके में हड़कंप सा मच गया है। वहीं, कहा जा रहा है कि आग लगने वाली इमारत के ऊपरी हिस्से में एक महिला रह गई थी। इस महिला को बेहद कठिनाई के बाद पुलिसकर्मियों ने वहां से निकाल पाया है।
कहा जा रहा है कि महिला को पुलिसकर्मियों ने सढ़ी के सहारे अपनी जान की परवाह किए बिना सुरक्षित बाहर निकाला है। जब इस महिला के आसपास आग की तेज लपटें थीं। वहीं, घटनास्थल के आस पास के लोगों का कहना है कि इस चार मंजिला इमारत के सबसे नीचे गोदाम है और आग की चपेट सबसे पहले इसी गोदाम में ही शुरू हुई था। जिसके बाद लपटें ऊपरी हिस्से में जा पहुंची।
जिसने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली थी कि लोग ऊपर के हिस्से में फंस गए। जिसके बाद लोगों ने जब शोर मचाया तो बचाव कार्य में जुटे कर्मियों ने किसी तरह बिल्डिंग में घुसे और रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया.एक महिला को बेहद कठिनाई से बिल्डिंग से बाहर निकाला गया। फिलहाल आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।