दिल्ली: आग ने रानी बाग इलाके में 40 दुकानों को अपनी चपेट में लिया
By भाषा | Updated: April 1, 2021 15:00 IST2021-04-01T15:00:27+5:302021-04-01T15:00:27+5:30

दिल्ली: आग ने रानी बाग इलाके में 40 दुकानों को अपनी चपेट में लिया
नयी दिल्ली,एक अप्रैल उत्तर पश्चिम दिल्ली के रानी बाग इलाके में सब्जी मंडी में बृहस्पतिवार को एक दुकान में आग लग लगी और देखते ही देखते इसने 39 अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना पूर्वाह्न करीब 11 बजे मिली, जिसके बाद दमकल के नौ वाहनों को घटनास्थल रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का संदेह है, आग पर काबू पा लिया गया है और प्रशीतन की प्रक्रिया चल रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।