ठळक मुद्देदमकल विभाग को आग लगने की सूचना सुबह करीब पांच बजकर 50 मिनट पर मिली।आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के विकासपुरी के एच-ब्लॉक डीडीए मार्केट स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह करीब पांच बजकर 50 मिनट पर मिली। घटनास्थल पर दमकल की 18 गाड़ियों को तुरंत भेजा गया जो आग बुझाने में लगी हुई हैं।
विभाग ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें दमकलकर्मी आग बुझाते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि आग बुझाने का काम अब भी जारी है। आग काफी भीषण थी। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि ये साफ है कि दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है।