ठळक मुद्देदिल्ली के पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन में लगी आगदमकल की 24 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
दिल्ली सीजीओ कॉप्लेक्स स्थित पंडित दीनदयाव अत्योदय भवन में बुधवार (6 मार्च) सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग लगने से हड़कंप मच गया। मौका पर दमकल की 24 गाड़ियां भेजी गई जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में सीआईएसएफ के एक इंस्पेक्टर के बेहोश होने की भी खबर है। इंस्पेक्टर में फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आग इमारत की पांचवीं मंजिल पर लगी थी। बता दें कि दीनदयाल अंत्योदय भवन में कई मंत्रालयों के कार्यालय हैं। जहां आग लगी वहां सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मंत्रालय के कार्यालय हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।