ठळक मुद्देआग लगने से किसी तरह के हताहत की खबर अब तक नहीं है। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी के अलावा पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं।
नई दिल्ली:दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित झुग्गी बस्ती में आग लगने की खबर मिली है। सूचना मिलते ही मौके पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 18 से 20 गाड़ियां पहुंच गई है।
दिल्ली साउथ ईस्ट जोन के डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने कहा कि रात के 1 बजे उन्हें फोन पर आग लगने की खबर मिली, जिसके तुरंत बाद मौके पर दमकल विभाग की गाडियां भेज दी गई है। सूचना मिलने तक एक भी लोगों के घायल होने या अन्य तरह की खबरें नहीं आई हैं।
इस घटना की अधिक जानकारी मिलते ही सूचना को अपडेट कर दिया जाएगा।