दिल्ली के अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई। इस घटना को बीते अभी दो दिन भी नहीं हुए हैं कि किराड़ी के फर्निचर मार्केट में आग लगने की घटना सामने आई है। मौके पर 8 दमकल गाड़ी पहुंच गई है।
बता दें कि दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने रविवार की घटना के बाद बताया था कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली थी, जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था। लेकिन, इस हादसे में 43 लोगों की जानें गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे।
घटना ेक बाद खुद दिल्ली के सीएम केजरीवाल व दूसरे दलों के नेता मौके पर पहुंचे थे। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रूपए मदद स्वरूप देने की घोषणा की थी। वहीं, प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रूपए व भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मनोज तिवारी ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रूपए देने की घोषणा की थी।
इस घटना के विरोध में विभिन्न दलों के नेताओं ने भी सदन में सवाल खड़े किए थे। सांसदों ने इस तरह की घटना दोबारा न हो यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार से कहा था।