दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू भवन में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू
By अंजली चौहान | Published: June 5, 2023 04:24 PM2023-06-05T16:24:19+5:302023-06-05T16:32:59+5:30
दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू भवन में सोमवार को आग लगने की सूचना मिली है। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची।

(photo credit: ANI twitter)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जनपद रोड स्थित जवाहरलाल नेहरू भवन में सोमवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित सर्वर रूम में लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को खबर दी गई। मौके से दमकल की छह गाड़ियां इमारत के पास पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया। गौरतलब है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इमारत में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं और वक्त रहते सभी को बार निकाल लिया गया है।
सर्वर रूम में लगी आग
दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की सूचना सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल ने आग पर काबू पाया।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, "आग एक सर्वर रूम में लगी थी और उस पर काबू पा लिया गया है। खबर है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
#WATCH | Fire broke out at Jawahar Lal Nehru Bhawan in Delhi. 6 fire tenders were sent to the spot. The fire broke out in a server room and has been brought under control: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) June 5, 2023
(Outside visuals from Jawahar Lal Nehru Bhawan) pic.twitter.com/AJz9TigDOV
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले रविवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके की एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई थी। दिल्ली फायर सर्विस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
अधिकारियों ने कहा, "हमें सुबह करीब 10:30 बजे फोन आया कि जहांगीरपुरी में झुग्गी इलाकों में आग लग गई है। जब हम यहां पहुंचे तो हमने पाया कि स्लम इलाकों से थोड़ा बाहर स्थित कचरे के गोदाम में आग लग गई है।" उन्होंने कहा, "इससे स्लम को खतरा होता। 11-12 वाहन मौके पर पहुंच गए हैं। कूलिंग प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन हमने इसे नियंत्रण में ले लिया है।"