Delhi Fire Accident: हैलो सर आग लग गई है, प्रतिदिन 200 कॉल, 10 साल का रिकॉर्ड टूटा
By धीरज मिश्रा | Updated: May 29, 2024 12:41 IST2024-05-29T12:38:13+5:302024-05-29T12:41:56+5:30
Delhi Fire Accident: राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटना बढ़ गई है। विवेक विहार, कृष्णा नगर सहित मधु विहार इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है।

फाइल फोटो
Delhi Fire Accident: राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटना बढ़ गई है। विवेक विहार, कृष्णा नगर सहित मधु विहार इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है। इधर, राजधानी दिल्ली में तापमान का पारा लगातार बढ़ रहा है और आग लगने की घटना भी बढ़ गई है। आग लगने के पीछे क्या वजह है और इसे कैसे काबू किया जाए।
#WATCH | Delhi Fire Department Director Atul Garg says, "...70% of the fire is due to electric reasons... It's not about training only but awareness. I appeal to the people that whenever fire catches don't try to do firefighting, you can't do that. Inform the fire department and… pic.twitter.com/YtfMK3DvI8
— ANI (@ANI) May 29, 2024
इस बारे में दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि बीते 10 वर्षों के आंकड़ों को हम देखें तो पता चलता है कि इस साल आग लगने की घटनाएं सबसे ज्यादा हो रही हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना 200 कॉल विभाग को मिल रही हैं। जिसमें लोग आग से संबंधित जानकारी साझा करते हुए मदद मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना इतनी तदाद में मिल रही कॉल ने हमें भी परेशान कर दिया है।
उन्होंने कहा कि यह दिल्ली अग्निशमन विभाग के लिए कठिन समय है। दिल्ली में मई माह में अब तक आग लगे से बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो चुकी है। अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की ज्यादातर कॉल हमें मुख्य रूप से उद्योग और गोदामों से संबंधित औद्योगिक क्षेत्रों से मिल रही है और इन क्षेत्रों में आग बुझाने में अधिक समय लगता है।
उन्होंने कहा कि यदि तापमान में केवल 1 डिग्री की वृद्धि होती है, तो मुझे लगता है कि कॉल प्रतिदिन 250 को पार कर जाएगी। हमने नई तकनीकें अपनाई हैं। ड्रोन जैसे कई उपकरण। ऐसे हैं जिन्हें अग्निशमन विभाग ने पहली बार खरीदा है।
आग क्यों लगती है
दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि 70 फीसदी आग बिजली के कारण लगती है। इसलिए दिल्ली के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। यह सिर्फ़ प्रशिक्षण की बात नहीं है, बल्कि जागरूकता की भी ज़रूरत है। मैं लोगों से अपील करता हूँ कि जब भी आग लगे तो आग बुझाने की कोशिश न करें, आप ऐसा नहीं कर सकते।
अग्निशमन विभाग को सूचित करें और अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ उस जगह से बाहर निकल जाएं। आपको बस अग्निशमन विभाग को दिशा-निर्देश देने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि आजकल लोग घटनाओं का वीडियो बनाने में लगे रहते हैं। ऐसा बिल्कुल न करे।