दिल्ली आबकारी नीति मामला: आंध्र प्रदेश से कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली तक, ईडी ने देश भर में 40 ठिकानों पर मारे छापे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 16, 2022 11:06 IST2022-09-16T10:57:31+5:302022-09-16T11:06:57+5:30

प्रवर्तन निदेशालय ने देश भर में करीब 40 स्थानों पर आज छापेमारी की है। यह छापेमारी दिल्ली में स्थगित की जा चुकी नी आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के मामले में की है।

Delhi Excise Policy Case: Andhra Pradesh to Delhi, ED raids 40 locations across country | दिल्ली आबकारी नीति मामला: आंध्र प्रदेश से कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली तक, ईडी ने देश भर में 40 ठिकानों पर मारे छापे

ईडी ने देश भर में 40 जगहों पर मारा छापा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली की आबकारी नीति मामले में ईडी की 40 जगहों पर एक साथ छापेमारी।आंध्र प्रदेश में नेल्लोर सहित कुछ अन्य शहरों, कर्नाटक, तमिलनाडु और एनसीआर में ईडी का छापा।ईडी इस मामले में दूसरी बार छापेमारी कर रही है, इससे पहले छह सितंबर को 45 जगहों पर रेड डाली गई थी।

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को देशभर के करीब 40 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।

यह आबकारी नीति अब वापस ले ली गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश में नेल्लोर तथा कुछ अन्य शहरों, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शराब कारोबारियों, वितरकों और आपूर्ति शृंखला के नेटवर्क पर छापे मारे जा रहे हैं।

केंद्रीय एजेंसी इस मामले में दूसरी बार छापेमारी कर रही है। इससे पहले उसने छह सितंबर को देशभर के करीब 45 ठिकानों पर छापे मारे थे। ईडी का आबकारी नीति से जुड़ा धन शोधन मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी पर आधारित है, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कुछ नौकरशाहों को आरोपियों के तौर पर नामजद किया गया है।

सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया (50), भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी और दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण के दिल्ली स्थित आवास तथा सात राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में 19 अन्य स्थानों पर छापे मारे थे। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार में सिसोदिया के पास आबकारी और शिक्षा समेत कई विभाग हैं।

ईडी इस बात की तफ्तीश कर रहा है कि क्या पिछले साल नंवबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताएं बरती गईं। जांच एजेंसी के एक स्थानीय अदालत से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन से तिहाड़ जेल में पूछताछ करने की भी संभावना है।

सिसोदिया ने कल दिया था भाजपा को चैलेंज

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा को कथित ‘स्टिंग’ ऑपरेशन वाले वीडियो को सीबीआई को सौंपने की चुनौती दी थी। सिसोदिया ने कहा था अगर आरोप सच हैं तो जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार करे। 'आप' नेता ने आरोप लगाया कि अगर सीबीआई उन्हें गिरफ्तार नहीं करती है तो माना जाएगा कि कथित स्टिंग वीडियो दिल्ली की अरविंद केजरीवाल नीत सरकार को अस्थिर करने के लिए ‘भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालयों में रची गई साजिश का हिस्सा तथा एक और झूठ है।’ 

गौरतलब है कि भाजपा ने कल आरोप लगाया कि 'आप' घोटाले के उद्देश्य से नयी आबकारी नीति लेकर आई थी ताकि चुनिंदा लोगों को इसका फायदा मिले और इससे अर्जित धन का इस्तेमाल पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों में किया जा सके। भाजपा ने एक स्टिंग ऑपरेशन भी दिखाया था।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Delhi Excise Policy Case: Andhra Pradesh to Delhi, ED raids 40 locations across country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे