नई दिल्ली , एक जून: राष्ट्रीय राजधानी में तेज गर्मी के बीच आज दोपहर बिजली की मांग 6651 मेगावाट के रिकार्ड स्तर तक पहुंच गयी। बीएसईएस के प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर 3 बजकर 36 मिनट पर बिजली की मांग सभी पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए 6651 मेगावाट पर पहुंच गयी। पिछले साल बिजली की सबसे अधिक मांग छह जून को 6526 मेगावाट दर्ज की गयी थी। दिल्ली सरकार के बिजली विभाग और वितरण कंपनी को आशंका है कि इस साल जून में बिजली की मांग 7000 मेगावाट पहुंच सकती है। दिल्ली के उर्जा मंत्री सतेन्द्र जैन ने पहले ही बिजली की मांग 7000 मेगावाट पहुंचने की बात करते हुए कहा था कि इसको पूरा करने के लिए प्रदेश के पास पर्याप्त बिजली है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!