दिल्ली चुनाव: सातवीं विधानसभा का गठन किया गया

By भाषा | Updated: February 13, 2020 06:59 IST2020-02-13T06:59:53+5:302020-02-13T06:59:53+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के एक दिन बाद बुधवार को नयी दिल्ली विधानसभा का गठन कर दिया गया।

Delhi Elections: Seventh Assembly Constituted | दिल्ली चुनाव: सातवीं विधानसभा का गठन किया गया

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के एक दिन बाद बुधवार को नयी दिल्ली विधानसभा का गठन कर दिया गया। दिल्ली विधानसभा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि चुनाव आयोग ने आठ फरवरी हुए चुनाव के नतीजे अधिसूचित कर दिये हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के एक दिन बाद बुधवार को नयी दिल्ली विधानसभा का गठन कर दिया गया। दिल्ली विधानसभा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि चुनाव आयोग ने आठ फरवरी हुए चुनाव के नतीजे अधिसूचित कर दिये हैं।

ट्विटर हैंडल के अनुसार, ''इसी के साथ राष्ट्रीय राजाधानी क्षेत्र की सातवीं विधानसभा का गठन 12.02.2020 (जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 73) से प्रभावी होता है।''

इससे पहले दिन में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह ने चुनाव आयोग के वरिष्ठ प्रधान सचिव के एफ विलफ्रेड के साथ राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर उन्हें नव-निर्वाचित विधायकों की सूची सौपी।

मंगलवार को आए दिल्ली विधानसभा के चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत हासिल की। 

Web Title: Delhi Elections: Seventh Assembly Constituted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे