दिल्ली नतीजे: शिवराज का कांग्रेस पर तंज- बर्बाद गुलिस्तां करने को एक ही उल्लू काफी है

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 12, 2020 06:01 IST2020-02-12T06:01:53+5:302020-02-12T06:01:53+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस का खाता नहीं खुलने पर कहा कि ये तो पार्टी को पहले से जानकारी थी, लेकिन दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नकार दिया है.

Delhi elections results: Shivraj's taunt on congress - one owl is enough to ruin | दिल्ली नतीजे: शिवराज का कांग्रेस पर तंज- बर्बाद गुलिस्तां करने को एक ही उल्लू काफी है

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान। (फाइल फोटो)

Highlights मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नकार दिया है. वहीं कांग्रेस की हार को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा कि बर्बाद गुलिस्तां करने को एक ही उल्लू काफी है, हर शाख पर उल्लू बैठा है अंजामे गुलिस्तां क्या होगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर तंज कसे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नकार दिया है. वहीं कांग्रेस की हार को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा कि बर्बाद गुलिस्तां करने को एक ही उल्लू काफी है, हर शाख पर उल्लू बैठा है अंजामे गुलिस्तां क्या होगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस का खाता नहीं खुलने पर कहा कि ये तो पार्टी को पहले से जानकारी थी, लेकिन दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नकार दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा का क्या हुआ. दिल्ली में अगर लोग संतुष्ट होते तो भाजपा को वोट क्यों नहीं मिलते, जबकि सबसे ज्यादा अधिक करीब दिल्ली मोदी के करीब है. मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर क्या जरुरत थी सीएए जैसा बिल को रातों रात पास कराने की. क्या देश में युद्ध के हालात बन चुके थे.

उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी नेता बेरोजगारी को लेकर बात नहीं करता है. लोग भाजपा का चेहरा पहचानने लगे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को पूरी तरीके से नकार दिया है, जबकि भाजपा ने वहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी.

वहीं राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने कहा कि दिल्ली में आप की जीत भाजपा के लिए बड़ा झटका है. उन्होंने कहा कि देश की जनता समझ गई है कि भाजपा, आरएसएस में दम नहीं है कि लोगों को धर्म के नाम पर बांट दिया जाए. कांग्रेस का खाता नहीं खुलने पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा गोलमोल जवाब देते नजर आए. शर्मा ने कहां कि मध्य प्रदेश में जैसे आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुला वैसे दिल्ली में कांग्रेस का नहीं खुला.

पहले से अच्छा रहा प्रदर्शन

दिल्ली के चुनाव परिणामों में भाजपा को मिली हार को लेकर बोलने से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बचते रहे. मगर कांग्रेस पर कटाक्ष करने से वे नहीं चूके. चौहान ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के बयान सुनकर यही कहावत याद आती है कि बर्बाद गुलिस्तां करने को एक ही उल्लू काफी है, हर शाख पर उल्लू बैठा है अंजामे गुलिस्तां क्या होगा.

उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पहले से परिणामों की जानकारी थी तो स्टार प्रचारक बनकर दिल्ली में प्रचार करने क्यों गए.उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश से खत्म होती जा रही है, फिर भी हम पर निशाना साध रही है. शिवराज सिंह ने कहा कि भले ही भाजपा दिल्ली की लड़ाई में पिछड़ी हो, लेकिन हमने पहले से अच्छा प्रदर्शन किया है.
 

Web Title: Delhi elections results: Shivraj's taunt on congress - one owl is enough to ruin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे