Delhi Elections: AAP के आरोपों के बाद दिल्ली चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- 62.59 फीसदी पड़े वोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 9, 2020 07:14 PM2020-02-09T19:14:49+5:302020-02-09T19:22:07+5:30

चुनाव आयोग ने यह आंकड़े आम आदमी पार्टी के आरोपों के बीच जारी किया। बल्लीमारान सीट पर सबसे अधिक वोट 71.61 पड़े। दिल्ली कैंट सीट पर सबसे कम 45.4 फीसदी मतदान हुआ।

Delhi Elections: Delhi Chief Electoral Officer to address the media for voting percentage | Delhi Elections: AAP के आरोपों के बाद दिल्ली चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- 62.59 फीसदी पड़े वोट

दिल्ली चुनाव आयोग

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी में नई सरकार चुनने के लिए शनिवार शाम छह बजे मतदान खत्म हो गया था। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “ पूरी तरह चौंकाने वाला। चुनाव आयोग क्या कर रहा है?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के एक दिन बाद दिल्ली चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत के फाइनल आकंड़े जारी कर दिया है। दिल्ली चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दिल्ली में 62.59 फीसदी वोट पड़ें है। बल्लीमारान सीट पर सबसे अधिक वोट 71.61 पड़े। दिल्ली कैंट सीट पर सबसे कम 45.4 फीसदी मतदान हुआ।

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया, ‘‘ चुनाव के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक 62.59 फीसदी मतदान हुआ।’’ वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। सिंह ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले करीब पांच प्रतिशत कम मतदान हुआ है।

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मतदान बल्लीमारान सीट पर हुआ जहां पर 71.6 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं सबसे कम मतदान दिल्ली छावनी में हुआ जहां पर 45.4 प्रतिशत मतदाता ही मतदान केंद्रों तक पहुंचे। मतदान के बाद शनिवार को आए अधिकतर एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को आसानी से जीत मिलने की संभावना जताई गई है। 


बता दें कि चुनाव आयोग ने यह आंकड़े आम आदमी पार्टी के आरोपों के बीच जारी किया। इससे पहले चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतिम मतदान प्रतिशत के ऐलान में देरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने “पूरी तरह चौंकाने वाला” करार देते हुए सवाल किया था कि मतदान खत्म होने के कई घंटों बाद भी आयोग आकंड़े जारी क्यों नहीं कर रहा है? 

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “ पूरी तरह चौंकाने वाला। चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान खत्म होने के कई घंटे के बाद भी वे मतदान प्रतिशत के आंकड़े क्यों जारी नहीं कर रहे हैं?” आयोग ने शनिवार रात अंतिम मतदान प्रतिशत 61.46 फीसदी बताया था।

राष्ट्रीय राजधानी में नई सरकार चुनने के लिए शनिवार शाम छह बजे मतदान खत्म हो गया था। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने पत्रकारों से कहा कि देश के इतिहास में शायद यह पहली बार हो रहा है कि चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत का आंकड़ा जारी करने को तैयार नहीं है।
 

Web Title: Delhi Elections: Delhi Chief Electoral Officer to address the media for voting percentage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे