दिल्ली चुनाव: बदरपुर MLA नारायण दत्त पर लाठी-डंडों से हमला, मनीष सिसोदिया पर टिकट बेचने का लगाया था आरोप

By स्वाति सिंह | Published: February 6, 2020 07:59 AM2020-02-06T07:59:56+5:302020-02-06T07:59:56+5:30

नारायण दत्त शर्मा वही विधायक हैं जिन्होंने कुछ दिनों पहले मनीष सिसोदिया पर 20 करोड़ में बदरपुर की टिकट भू-माफियाओं को बेचने का आरोप लगाया था।

Delhi elections: BSP candidate Narayan Dutt attacked with sticks, Manish Sisodia was accused of selling tickets | दिल्ली चुनाव: बदरपुर MLA नारायण दत्त पर लाठी-डंडों से हमला, मनीष सिसोदिया पर टिकट बेचने का लगाया था आरोप

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

Highlightsनारायण दत्त शर्मा ने बुधवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया।इस हमले में बसपा प्रत्याशी शर्मा को काफी चोट आई है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहला हिंसा का मामला सामने आया है। बदरपुर विधानसभा सीट से बहुजन समाजपार्टी (BSP) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नारायण दत्त शर्मा ने बुधवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया। शर्मा ने कहा कि बीती रात वाहनों पर सवार आठ-दस लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला किया। इस हमले में बसपा प्रत्याशी शर्मा को काफी चोट आई है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीएसपी उम्मीदवार ने बताया कल रात को लौटते समय उनकी गाड़ी पर हमला किया गया। इस हमले में कांच के टुकड़ों के कारण मैं घायल हो गया। मुझे संदेह है कि जिन लोगों के खिलाफ मैं चुनाव लड़ रहा हूं, वे इसके पीछे हैं।'

बता दें कि शर्मा वही विधायक हैं जिन्होंने कुछ दिनों पहले मनीष सिसोदिया पर 20 करोड़ में बदरपुर की टिकट भू-माफियाओं को बेचने का आरोप लगाया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बदरपुर से आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा विधायक एन डी शर्मा का टिकट कट गया, जिसके बाद उन्होंने पार्टी पर खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया। शर्मा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया था कि मनीष सिसोदिया ने उन्हें अपने आवास पर बुलाया था और कहा कि राम सिंह (जिन्हें बदरपुर से टिकट दिया गया है) 20-21 करोड़ रुपये देकर उनके निर्वाचन क्षेत्र का टिकट चाहते हैं। सिसोदिया ने एनडी शर्मा से 10 करोड़ रुपये की मांग रखी थी, जिसको उन्होंने देने से मना कर और वहां से चले आए।

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की जा चुकी है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। 

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर हैं। दिल्ली विधानसभा के लिए इस बार कुल मतदान केंद्रों की संख्या 13,750 है । साल 2015 में मतदान केंद्रों की संख्या 11,763 थी। इस प्रकार से इनमें 16।89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Web Title: Delhi elections: BSP candidate Narayan Dutt attacked with sticks, Manish Sisodia was accused of selling tickets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे