दिल्ली चुनावः भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, गरीबों को एक रुपये के टोकन शुल्क पर पानी व बिजली

By भाषा | Updated: January 13, 2020 17:32 IST2020-01-13T17:32:53+5:302020-01-13T17:32:53+5:30

केजरीवाल की मुफ्त पानी और बिजली आपूर्ति योजना पर निशाना साधते हुए पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद ने कहा कि एक रुपये के टोकन शुल्क से दिल्लीवासियों के ‘‘स्वाभिमान’’ को सम्मान मिलेगा। वर्मा ने कहा कि उन्होंने पार्टी की घोषणा पत्र समिति को अपना सुझाव दे दिया है और यह आठ दिसम्बर को होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी वादों में से एक हो सकता है। 

Delhi elections: BJP MP Pravesh Verma said, water and electricity to the poor at a token fee of one rupee | दिल्ली चुनावः भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, गरीबों को एक रुपये के टोकन शुल्क पर पानी व बिजली

उन्होंने पार्टी की घोषणा पत्र समिति को अपना सुझाव दे दिया है।

Highlightsदिल्ली में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर अब तक 21 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।आठ दिसम्बर को होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी वादों में से एक हो सकता है। 

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर शहर में गरीबों को एक रुपये के टोकन शुल्क पर पानी तथा बिजली देगी।

केजरीवाल की मुफ्त पानी और बिजली आपूर्ति योजना पर निशाना साधते हुए पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद ने कहा कि एक रुपये के टोकन शुल्क से दिल्लीवासियों के ‘‘स्वाभिमान’’ को सम्मान मिलेगा। वर्मा ने कहा कि उन्होंने पार्टी की घोषणा पत्र समिति को अपना सुझाव दे दिया है और यह आठ दिसम्बर को होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी वादों में से एक हो सकता है। 

दिल्ली में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर अब तक 21 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। नोडल अधिकारी नलिन चौहान ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि हथियार संबंधी कानून के तहत अब तक 84 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।

उन्होंने बताया कि शहर भर में 3.76 लाख से अधिक होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाए गए हैं। इनमें से 1,387 बैनर, पोस्टर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद् से हटाए गए हैं जबकि पूर्वी दिल्ली से 32,035, दिल्ली छावनी बोर्ड इलाके से 8,321, दक्षिण दिल्ली से 1,48,864 और उत्तरी दिल्ली से 1,85,829 से पोस्टर, बैनर आदि हटाए गए हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होंगे और इसके नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। 

Web Title: Delhi elections: BJP MP Pravesh Verma said, water and electricity to the poor at a token fee of one rupee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे