दिल्ली चुनावः आप ने कहा-भाजपा ने जामिया के पास चलवाई गोलियां, केजरीवाल बोले, कृपया इसपर ध्यान दें
By भाषा | Updated: January 30, 2020 18:54 IST2020-01-30T18:42:43+5:302020-01-30T18:54:34+5:30
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था खराब हो रही है, कृपया इसपर ध्यान दें। इससे पहले अमित शाह ने कहा था कि आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुयी है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

भाजपा और गृहमंत्री अमित शाह आगामी विधानसभा में मिलने वाली हार से भयभीत हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जामिया इलाके में गोलीबारी की घटना भाजपा की साजिश थी ताकि दिल्ली विधानसभा चुनाव स्थगित हो जाए क्योंकि वह जानती है कि आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में उसकी हार होगी।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पास हुई गोलीबारी की घटना पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की ‘बदतर’ होती कानून एवं व्यवस्था संभालने को कहा। केजरीवाल का यह बयान शाह के एक ट्वीट के जवाब में आया।
इस ट्वीट में गृह मंत्री ने कहा है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता अमूल्य पटनायक से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, “ दिल्ली में क्या हो रहा है? कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है। कृपया दिल्ली की कानून एवं व्यवस्था को संभालिए।”
इससे पहले अमित शाह ने कहा था कि आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुयी है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी, इसपर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।
ये दिल्ली में क्या हो रहा है? दिल्ली की क़ानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। कृपया दिल्ली की क़ानून व्यवस्था को सम्भालिये https://t.co/jtBtDqncND
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2020
आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ महात्मा गांधी के बलिदान दिवस को हुई इस ‘‘घृणित’’ घटना के पीछे भाजपा है। भाजपा और गृहमंत्री अमित शाह आगामी विधानसभा में मिलने वाली हार से भयभीत हैं और वे चुनाव को इस तरह की घटना से स्थगित कराने की कोशिश कर रहे हैं।
अमित शाह ने जामिया इलाके में दिल्ली पुलिस के रोक दिया जिसकी वजह से वह इस घटना पर मूकदर्शक बनी रही।’’ उल्लेखनीय है कि गुरुवार दोपहर को एक व्यक्ति ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर ‘‘यह लो आजादी’’का नारा लगाते हुए गोली चला दी जिससे जामिया मिल्लिया इस्लामिया का एक छात्र घायल हो गया और इलाके में भय का माहौल पैदा हो गया।
गोली चलाने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया है और उसकी पहचान की जा रही है। उसने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गोली चलाई थी।
Sanjay Singh, AAP on Jamia area firing incident: HM Amit Shah wants to disturb environment of Delhi. First, they made their leaders give instigating speeches. BJP can see defeat in #DelhiElections, this conspiracy was hatched out of that fear. HM is conspiring to postpone polls. pic.twitter.com/Gt1h0fkAlI
— ANI (@ANI) January 30, 2020