दिल्ली चुनावः अमित शाह ने केजरीवाल को जमकर कोसा, कहा- झूठ बोलने में नंबर वन, मोदी ने किया देशभर में बदलाव लाने का काम 

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 26, 2020 19:56 IST2020-01-26T19:56:21+5:302020-01-26T19:56:21+5:30

अमित शाह ने केजरीवाल को लेकर कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि 15 लाख सीसीटीवी लगाएंगे। उन्होंने कुछ ही जगह सीसीटीवी लगाए हैं, और उसे दिखाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। केजरीवाल जी आपने 15 लाख सीसीटीवी लगाने की बात कही थी, इसमें से आप डेढ़ लाख सीसीटीवी ही दिखा दीजिए।

Delhi elections 2020: amit shah slams on Rohtas Nagar, says he in number one in lying | दिल्ली चुनावः अमित शाह ने केजरीवाल को जमकर कोसा, कहा- झूठ बोलने में नंबर वन, मोदी ने किया देशभर में बदलाव लाने का काम 

अमित शाह रैली को संबोधित करते हुए।

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जमकर पसीना बहा रही है।अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी के रोहतास नगर में एक जनसभा को संबोधित किया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जमकर पसीना बहा रही है। इसी सिलसिले में रविवार देर शाम पूर्व पार्टी अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी के रोहतास नगर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। 

उन्होंने कहा कि देशभर में अलग-अलग सर्वे होते हैं, कोई सरकार शुद्ध पीने के पानी में नंबर एक होती है। कोई सरकार सड़क-बिजली में नंबर एक होती है। ये सारे नंबरों में केजरीवाल सरकार का कोई नंबर नहीं आता। मगर एक जगह में उनका नंबर एक आता है और वो है झूठ बोलना। दिल्ली की जनता से कहने आया हूं कि पांच साल तक झूठे वादे करने वाली ये केजरीवाल सरकार भले अपने वादे याद न करे, मगर उनके झूठे वादे मैं याद दिलाने आया हूं।

शाह ने केजरीवाल को लेकर कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि 15 लाख सीसीटीवी लगाएंगे। उन्होंने कुछ ही जगह सीसीटीवी लगाए हैं, और उसे दिखाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। केजरीवाल जी आपने 15 लाख सीसीटीवी लगाने की बात कही थी, इसमें से आप डेढ़ लाख सीसीटीवी ही दिखा दीजिए। उन्होंने चुनाव से पहले कहा था कि सत्ता में आए तो सरकारी बंगला नहीं लेंगे, लेकिन शपथ लेने के बाद पहले सरकारी बंगला लिया। इन्होंने कहा था कि सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन 5 साल सरकारी गाड़ी में घूमे।

अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देशभर में बदलाव लाने का काम किया है। देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है, दिल्ली में मेट्रो का जाल बिछाया है, फ्लाई ऑवर बनाए और एक्सप्रेसवे बनाने का काम किया। लेकिन, केजरीवाल सरकार, केंद्र सरकार की योजनाओं पर काम नहीं कर रही है। केजरीवाल ने कहा था कि जहां झुग्गी है वहां मकान देंगे, मगर एक भी जगह झुग्गी का पुनर्वसन करने का काम नहीं कर पाएं। अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने को कहा था, मगर वो तो नहीं कर पाएं। मोदी ने एक ही झटके में 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने का काम किया है। 

उन्होंने कहा कि मोदी जी CAA लेकर आएं, तो राहुल बाबा, केजरीवाल एंड कंपनी इसका विरोध कर रही हैं। इन लोगों ने दिल्ली में दंगे कराएं, लोगों को उकसाया, भड़काया, गुमराह किया, बसें जला दीं, लोगों की गाड़ियां जला दीं। ये लोग फिर से आएं तो दिल्ली सुरक्षित नहीं रह सकती है।    

Web Title: Delhi elections 2020: amit shah slams on Rohtas Nagar, says he in number one in lying

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे