Delhi Election Results 2025: रूझानों के बाद स्वाति मालीवाल का ट्वीट वायरल, द्रौपदी से की तुलना; जानें
By अंजली चौहान | Updated: February 8, 2025 12:14 IST2025-02-08T12:05:18+5:302025-02-08T12:14:28+5:30
Delhi Election Results 2025 Live: बीजेपी ने शुरुआती बढ़त बना ली है, AAP के अरविंद केजरीवाल, आतिशी और मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं।

Delhi Election Results 2025: रूझानों के बाद स्वाति मालीवाल का ट्वीट वायरल, द्रौपदी से की तुलना; जानें
Delhi Election Results 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से जारी है। रूझानों के अनुसार, बीजेपी जीतती नजर आ रही है और आम आदमी पार्टी बुरी तरह से हार रही है। 70 विधानसभा सीटों पर गिनती जारी है और बड़ी सीटों से लेकर अन्य पर आप का बुरा हाल है। 10 साल की सत्ता के बाद महत्वपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश पर AAP की पकड़ ढीली होती दिख रही है।
ऐसे में दिल्ली की आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। स्वाति का ट्वीट ऐसे समय में सामने आया है जब बीजेपी जीतती दिख रही है और आप हारती हुई।
स्वाति ने अपने ट्वीट में महाभारत की एक फोटो पोस्ट की है जिसमें द्रौपदी का चीर हरण हो रहा है और इस फोटो में उन्होंने बिना किसी कैप्शन के पोस्ट किया है।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 8, 2025
इस पोस्ट के सामने आने से सोशल मीडिया यूजर्स इसे दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों से जोड़कर देख रहे हैं।
इस बीच, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आप के खराब प्रदर्शन के लिए इसके नेतृत्व और भ्रष्टाचार के घोटालों में कथित संलिप्तता को जिम्मेदार ठहराया। हजारे ने कहा, "मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में मजबूत चरित्र, अच्छे विचार और साफ छवि होनी चाहिए। लेकिन आप में इसकी कमी है। वे शराब और पैसे के घोटाले में उलझ गए, जिससे अरविंद केजरीवाल की छवि खराब हुई। यही कारण है कि उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं।"
केजरीवाल चरित्र की बात करते थे, लेकिन शराब कांड में शामिल हो गए। केजरीवाल की छवि में गिरावट पर प्रकाश डालते हुए हजारे ने कहा, "लोगों ने देखा कि वे चरित्र की बात करते थे, लेकिन शराब घोटाले में शामिल हो गए। राजनीति में आरोप लगाना आम बात है, लेकिन किसी को अपनी बेगुनाही साबित करनी चाहिए। सच तो सच ही रहेगा।"
उन्होंने केजरीवाल की राजनीतिक यात्रा से खुद को अलग बताते हुए कहा, "जब बैठक हुई थी, तो मैंने पार्टी का हिस्सा न बनने का फैसला किया था और उस दिन से मैं उससे दूर हूं।