Delhi Election Result: मनोज तिवारी ने 48 सीटों का दावा कर कहा था ट्वीट संभाल कर रखना, लोगों ने कहा- अंडर ग्राउंड होने का समय आ गया

By अनुराग आनंद | Updated: February 11, 2020 13:05 IST2020-02-11T13:05:23+5:302020-02-11T13:05:23+5:30

आज जब आम आदमी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने के करीब है तो लोगों ने उसी ट्वीट के जवाब में लिखा कि अब अंडर ग्राउंड होने का समय आ गया है। कुछ लोगों ने मनोज तिवारी के उस ट्वीट को दोबारा रिट्वीट कर कहा है, ‘करवा ली बेइजत्ती’

Delhi Election Result: Manoj Tiwari claimed 48 seats and said to keep the tweet, people said- the time has come to be underground | Delhi Election Result: मनोज तिवारी ने 48 सीटों का दावा कर कहा था ट्वीट संभाल कर रखना, लोगों ने कहा- अंडर ग्राउंड होने का समय आ गया

मनोज तिवारी के बयान पर लोगों की प्रतिक्रिया (File Photo)

Highlightsदिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जो भी रिजल्ट आएगा उसकी जिम्मेदारी उनकी है।एग्जिट पोल आने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने 48 सीटों का दावा करते हुए कहा था कि ट्वीट को संभाल को रख लें।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुए मतदानों की गिनती चल रही है। अब तक के रुझान में आप सरकार बनाने के करीब है। इसी बीच सोशल मीडिया पर लोग मनोज तिवारी को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, पिछले दिनों एग्जिट पोल आने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने 48 सीटों का दावा करते हुए कहा था कि ट्वीट को संभाल को रख लें।

आज जब आम आदमी पार्टीदिल्ली में सरकार बनाने के करीब है तो लोगों ने उसी ट्वीट के जवाब में लिखा कि अब अंडर ग्राउंड होने का समय आ गया है। कुछ लोगों ने मनोज तिवारी के उस ट्वीट को दोबारा रिट्वीट कर कहा है, ‘करवा ली बेइजत्ती’

इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जो भी रिजल्ट आएगा उसकी जिम्मेदारी उनकी है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मनोज तिवारी ने कहा, 'रुझानों से संकेत मिलता है कि AAP-BJP के बीच एक अंतर है, अभी भी समय है। हम आशान्वित हैं। परिणाम कुछ भी हो, राज्य प्रमुख होने के नाते मैं जिम्मेदार हूं। 

दरअसल, शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 53 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि 17 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। कांग्रेस का इस बार भी खाता खुलते दिखाई नहीं दे रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से काफी आगे चल रहे हैं। 

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग करवाई गई थी। इस बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को तीन, कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। बीते चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। AAP को जहां 54.3 फीसदी वोट मिले, जबकि बीजेपी को 32.2 और कांग्रेस को सिर्फ 9.7 फीसदी वोट मिले थे। 

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है, जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी थी, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी थी।

 वहीं, खबर लिखे जाने तक भाजपा 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। ओखला जैसे हॉट सीट से भाजपा नेता ब्रह्म सिंह व आप नेता अमानतुल्लाह खान के बीत कड़ी टक्कर हो रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जारी मतगणना के बीच ईवीएम का मुद्दा उठाया है।
 

 

Web Title: Delhi Election Result: Manoj Tiwari claimed 48 seats and said to keep the tweet, people said- the time has come to be underground

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे