दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि चिप वाली ऐसी कोई मशीन नहीं है जिससे छेड़छाड़ नहीं की जा सके। कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया कि क्या चुनाव आयोग और उच्चतम न्यायालय ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर नए सिरे से विचार करेगा?
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ''चिप वाली ऐसी कोई मशीन नहीं है जो टैम्पर प्रूफ हो। एक क्षण के लिए जरा सोचिए कि कोई विकसित देश ईवीएम का इस्तेमाल क्यों नहीं करता? "
उन्होंने कहा, ''चुनाव आयोग की लगातार यह दलील रही है कि ईवीएम से हर किसी को विश्वास होगा और समय बचेगा। क्या चुनाव आयोग और उच्चतम न्यायालय ईवीएम से मतदान पर नए सिरे से विचार करेंगे? ''
कांग्रेस नेता ने कहा, "हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और हम ऐसा नहीं होने दे सकते कि अनैतिक लोग नतीजों को हैक करें और 1.3 अरब लोगों के जनादेश की चोरी करें।"
इसके अलावा, बता दें कि दिल्ली विधानसभा की हॉट सीट बनी मॉडल टाउन में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा लगातार दो बार से विधायक आप नेता अखिलेश पति त्रिपाठी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान अपने विवादित ट्वीट की वजह से मशहूर हुए कपिल मिश्रा मॉडल टाउन से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, खबर लिखे जाने तक भाजपा 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। ओखला जैसे हॉट सीट से भाजपा नेता ब्रह्म सिंह व आप नेता अमानतुल्लाह खान के बीत कड़ी टक्कर हो रही है।