Delhi Election Result: कपिल मिश्रा से आगे चल रहे AAP उम्मीदवार ने दिया बड़ा बयान, कहा- लोग ऐसी सरकार चाहते हैं जो...

By अनुराग आनंद | Published: February 11, 2020 11:29 AM2020-02-11T11:29:49+5:302020-02-11T11:29:49+5:30

मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी से पीछे चल रहे हैं। आप उम्मीदवार ने कहा कि  मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अरविंद केजरीवाल पर अपना विश्वास जताया है।

Delhi Election Result: AAP candidate running ahead of Kapil Mishra gave a big statement, said- people want a government that ...model town | Delhi Election Result: कपिल मिश्रा से आगे चल रहे AAP उम्मीदवार ने दिया बड़ा बयान, कहा- लोग ऐसी सरकार चाहते हैं जो...

कपिल मिश्रा मॉडल टाउन से पीछे चल रहे हैं (File Photo)

Highlightsचुनाव के परिणाम आने से पहले ही देश की राजधानी में पार्टी मुख्यालय व सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्टर देखने को मिल रहे हैं।दिल्ली के अलग-अलग सीटों पर रुझान आने शुरू हो गए हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। दिल्ली के अलग-अलग सीटों पर रुझान आने शुरू हो गए हैं। मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी से पीछे चल रहे हैं।

आप उम्मीदवार ने कहा कि  मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अरविंद केजरीवाल पर अपना विश्वास जताया है। लोग ऐसा नागरिक चाहते हैं जो अपने नागरिकों की देखभाल करे। दिल्ली के लोगों ने विकास के लिए वोट दिया है; मैं उनको धन्यवाद करता हूँ।

बता दें कि चुनाव के परिणाम आने से पहले ही देश की राजधानी में पार्टी मुख्यालय व सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्टर देखने को मिल रहे हैं।  इसी बीच दिल्ली स्थिति आम आदमी पार्टी कार्यलय में एक पोस्टर देखने को मिला है, जिसमें लिखा है कि राष्ट्र निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ें। इससे साफ है कि AAP राष्ट्र के मुद्दों पर भाजपा की जगह लेना चाह रही है। 

इसके अलावा, दिल्ली स्थिति भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक पोस्टर लगा है, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।  इस पोस्टर में कुछ ऐसा लिखा है, जिसपर लोग कयास लगा रहे हैं कि बीजेपी ने पहली ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। 

पोस्टर पर गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर है और लिखा है- 'विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते।' इस पोस्टर को बीजेपी की दिल्ली यूनिट ने ही लगाया है। हालांकि, वोटों की गिनती से पहले बीजेपी नेताओं ने जीत का दावा किया है। मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है। 

पोस्टर को टाइम्स नाउ की पत्रकार मेघा प्रसाद ने भी शेयर किया है।

नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुनील यादव ने कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि हम ही जीतेंगे क्योंकि हमने सारे वादे पूरे किए हैं और 12 बजे के बाद जो नतीजे आएंगे वो हमारे ही पक्ष में होगा।

बीजेपी के नेता रमेश खन्ना ने कहा, हम ही जीत रहे हैं हमारी ही सरकार बनेगी। हमारा अनुभव है कि लोगों का मन सरकार बदलने का है इस बार बीजेपी सरकार आने वाली है।
 

Web Title: Delhi Election Result: AAP candidate running ahead of Kapil Mishra gave a big statement, said- people want a government that ...model town

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे