दिल्ली चुनावः ‘पिक एवं ड्रॉप’ सुविधा, पांच फरवरी तक करा सकते हैं पंजीकरण, जानिए क्या है मामला

By भाषा | Updated: February 4, 2020 17:37 IST2020-02-04T17:37:49+5:302020-02-04T17:37:49+5:30

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि ‘पिक एवं ड्रॉप’ सुविधा के लिए पहले अंतिम तारीख 31 जनवरी थी। इस सुविधा के लिए पंजीकरण कराने के लिए अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद निर्वाचन कार्यालय ने पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी।

Delhi Election: 'Pick and drop' facility, can be registered by February 5, know what is the matter | दिल्ली चुनावः ‘पिक एवं ड्रॉप’ सुविधा, पांच फरवरी तक करा सकते हैं पंजीकरण, जानिए क्या है मामला

दिव्यांग मतदाताओं को सहूलियत के लिए मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर का वितरण बढ़ाया जा रहा है।

Highlightsदिल्ली सीईओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “ हमें सिर्फ 500 लोगों के पंजीकरण मिला है।पंजीकरण को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण अंतिम तारीख को बढ़ाया गया है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) ने मतदान के दिन बुज़ुर्ग नागरिकों को घर से मतदान केंद्र ले जाने और फिर घर छोड़ने की सुविधा के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख को पांच फरवरी तक बढ़ा दिया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि ‘पिक एवं ड्रॉप’ सुविधा के लिए पहले अंतिम तारीख 31 जनवरी थी। इस सुविधा के लिए पंजीकरण कराने के लिए अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद निर्वाचन कार्यालय ने पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी।

दिल्ली सीईओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “ हमें सिर्फ 500 लोगों के पंजीकरण मिला है। इसलिए हमने मतदान के दिन वरिष्ठ नागरिकों के लिए पिक एवं ड्रॉप सुविधा का लाभ लेने के लिए पंजीकरण की तारीख को पांच फरवरी तक बढ़ा दिया है।”

सूत्रों ने बताया कि पंजीकरण को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण अंतिम तारीख को बढ़ाया गया है। इसके लिए 25 जनवरी को पंजीकरण शुरू हुआ था। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को सहूलियत के लिए मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर का वितरण बढ़ाया जा रहा है।

इसके लिए बड़ी संख्या में चलने में असमर्थ दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया है। मतदाता सूची के मुताबिक, दिल्ली में करीब दो लाख वोटर 80 साल से ज्यादा उम्र के हैं। दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान होगा जबकि 11 फरवरी को मतगणना होगी।

Web Title: Delhi Election: 'Pick and drop' facility, can be registered by February 5, know what is the matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे