लाइव न्यूज़ :

दिल्ली चुनावः बे'कार' है मनीष सिसोदिया, उपमुख्यमंत्री की पत्नी की अचल संपत्ति 65 लाख, भाजपा के नेगी की संपत्ति 1.29 करोड़

By भाषा | Updated: January 20, 2020 19:51 IST

कारोबारी व राजनेता नेगी ने 2018-19 में अपने आयकर रिटर्न में कुल 5.94 लाख रुपये की आय दिखाई थी। उनकी पत्नी रेणु नेगी एक ठेकेदार हैं और उन्होंने इसी अवधि के दौरान दाखिल आयकर रिटर्न में करीब 4.09 लाख रुपये की आय दिखाई थी।

Open in App
ठळक मुद्देनेगी के पास कोई मोटरवाहन नहीं है जबकि उनकी पत्नी के पास होंडा एक्टिवा है।सिसोदिया ने अपने एफिडेविट में बताया कि 2018-19 के हिसाब से उनके पास 4,74,888 रुपए की चल संपत्ति है। 2015 के एफिडेविट की बात करें, तो सिसोदिया के नाम पर मारुति स्विफ्ट थी।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा से खड़े हुए भाजपा के प्रत्याशी रवींद्र सिंह नेगी के पास कुल 1.29 करोड़ रुपये की संपत्ति है, यद्यपि उनके नाम पर कोई वाहन नहीं है।

कारोबारी व राजनेता नेगी ने 2018-19 में अपने आयकर रिटर्न में कुल 5.94 लाख रुपये की आय दिखाई थी। उनकी पत्नी रेणु नेगी एक ठेकेदार हैं और उन्होंने इसी अवधि के दौरान दाखिल आयकर रिटर्न में करीब 4.09 लाख रुपये की आय दिखाई थी।

उन्होंने 16.4 लाख रुपये की चल संपत्ति दिखाई है जबकि उनकी पत्नी के पास 20.95 लाख रुपये की संपत्ति है। नेगी के पास कोई मोटरवाहन नहीं है जबकि उनकी पत्नी के पास होंडा एक्टिवा है। उन्होंने 1.13 करोड़ की अचल संपत्ति दिखाई है जबकि उनकी पत्नी के पास 52 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। उन पर कोई कर्ज या आपराधिक मामला लंबित नहीं है।

भाजपा उम्मीदवार ने 2002 में पत्राचार के जरिये दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली थी। मनीष सिसोदिया ने अपने चुनावी हलफनामे में घोषणा की थी कि उनके नाम पर कोई कार नहीं है और 2018-19 में उनकी चल संपत्ति 4,74,888 लाख रुपये थी।

सिसोदिया ने 2015 में अपने हलफनामे में जानकारी दी थी कि उन्होंने गाजियाबाद के वसुंधरा में अप्रैल 2001 में 5.07 लाख रुपये की संपत्ति ली थी। इस संपत्ति की 2015 में अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये थी। अपने हालिया हलफनामे में आप नेता ने इसी संपत्ति का जिक्र किया है। हालांकि इसकी अनुमानित कीमत 2020 में बढ़कर 21 लाख रुपये हो गई। 

मनीष सिसोदिया ने एफिडेविट फाइल करके प्रॉपर्टी की भी सारी जानकारी दी। दस्तावेजों से पता चलाता है कि सिसोदिया के नाम पर अब कोई कार नहीं है। 2015 में कार थी। ये भी पता चला कि उनकी चल संपत्ति (जो इधर-उधर जा सके, स्थिर न हो) में पांच साल के अंदर 17 हजार रुपए की कमी आई है। सिसोदिया ने अपने एफिडेविट में बताया कि 2018-19 के हिसाब से उनके पास 4,74,888 रुपए की चल संपत्ति है। वाहन वाले ऑप्शन को उन्होंने खाली छोड़ दिया, यानी उनके पास कोई कार नहीं है।

वहीं 2015 के एफिडेविट की बात करें, तो सिसोदिया के नाम पर मारुति स्विफ्ट थी। कुल चल संपत्ति 4,92,624 रुपए थी. यानी 5 साल के अंदर सिसोदिया की संपत्ति से कार और 17 हजार रुपए कम हो गए हैं। 2020 को फाइल की गई एफिडेविट में सिसोदिया ने इसी प्रॉपर्टी का जिक्र किया, बताया कि उसकी कीमत अब 21 लाख हो गई है, वहीं उनकी पत्नी की अचल संपत्ति 2015 में 20 लाख रुपए की थी। नए एफिडेविट में सिसोदिया की पत्नी की अचल संपत्ति 65 लाख रुपए की बताई गई है। 

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020दिल्लीआम आदमी पार्टीमनीष सिसोदियाअरविन्द केजरीवालभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल