दिल्ली चुनाव: BJP प्रत्याशी तजिंदर पाल सिंह का दावा, कहा- केजरीवाल को सताने लगा हार का डर इसलिए 15 दिन पहले जलवा दिया DTC दस्तावेज

By स्वाति सिंह | Updated: January 21, 2020 10:44 IST2020-01-21T10:42:33+5:302020-01-21T10:44:02+5:30

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर सिंह बग्गा हरि नगर से और पार्टी के पूर्वांचल मोर्चा के प्रमुख मनीष सिंह दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

Delhi Election: BJP candidate Tajinder Pal Singh Dawa, said- DTC dared to harass Kejriwal 15 days ago because of the fear of defeat | दिल्ली चुनाव: BJP प्रत्याशी तजिंदर पाल सिंह का दावा, कहा- केजरीवाल को सताने लगा हार का डर इसलिए 15 दिन पहले जलवा दिया DTC दस्तावेज

बीजेपी ने अबतक 67 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। 

Highlightsभाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने अबतक 67 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम हैं और इसके अनुसार दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर सिंह बग्गा हरि नगर से और पार्टी के पूर्वांचल मोर्चा के प्रमुख मनीष सिंह दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने अबतक 67 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। मंगलवार को दिल्ली की हरिनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा 'आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 50 से ज़्यादा सीटें जीतेगी। इसके साथ ही बग्गा ने कहा 'सीएम केजरीवाल जी इसी बात से डरे हुए हैं। इसीलिए चुनाव से 15 दिन पहले दिल्ली परिवहन निगम (DTC) कार्यालय में दस्तावेज़ जलाए गए।"

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की लिस्ट पर तंज कसा है। बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट पर सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट देखते हुए और सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार को देखकर ऐसा लग रहा है कि बीजेपी ने पहले ही सरेंडर कर दिया है। 70/70'

बता दें कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची जारी कर दी और दिल्ली इकाई के युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव को नयी दिल्ली विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़ा किया है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने भाजपा के साथ मिल कर चुनाव नहीं लड़ने की सोमवार रात घोषणा की जिसके बाद उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की गई। 

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर शिअद की राय भिन्न है और इसी के चलते उसने भाजपा के साथ चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। भाजपा ने उन सभी चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, जहां से दिल्ली विधानसभा चुनावों में शिअद के उम्मीदवार खड़े होते थे। धर्मवीर सिंह को कालकाजी, पूर्वी दिल्ली के पूर्व उप महापौर संजय गोयल को शाहदरा और रमेश खन्ना को राजौरी गार्डन से टिकट दिया गया है।

 इनके अलावा सुमनलता शौकीन नांगलोई जाट से, रविंद्र चौधरी कस्तूरबा नगर से, कुसुम खत्री महरौली से और अनिल गोयल कृष्णा नगर से उम्मीदवार हैं। भाजपा ने तीन सीटें सहयोगी दल जद (यू) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपपी) के लिए छोड़ी हैं। जद (यू) बुराड़ी तथा संगम विहार वहीं लोजपा सीमापुरी सीट से अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होगी। 

Web Title: Delhi Election: BJP candidate Tajinder Pal Singh Dawa, said- DTC dared to harass Kejriwal 15 days ago because of the fear of defeat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे