दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मतदान से ठीक पहले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर दिल्ली की महिलाओं से अपील की है। उन्होंने ट्वीट करके मतदान करने से पहले हर महिलाओं को अपने घर के पुरुषों से चर्चा करने के लिए कहा है।
केजरीवाल ने लिखा, ''वोट डालने ज़रूर जाइये, सभी महिलाओं से ख़ास अपील- जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।''
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रारंभ हो गया है। दिल्ली के लोग घर से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्र के बाहर लंबी लाइनें सुबह से ही देखी जा रही है। ओखला के शाहीन बाग में शाहीन पब्लिक स्कूल में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है। यहां से AAP ने अमानतुल्ला खां को इस चुनाव में उम्मीदवार बनाया है , वह कांग्रेस के परवेज हाशमी और भाजपा के ब्रह्म सिंह बिधूड़ी के खिलाफ मैदान में हैं। इश क्षेत्र को लोग बड़ी संख्या में घरों से निकलकर सुबह-सुबह ही मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।
इसके अलावा, इस बार चुनाव आयोग ने राजधानी में रहने वाले 80 साल से ज्याद उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए खास इंतजाम किए हैं। वे पोस्टल बैलेट (Postal Ballot) के जरिये मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। ये सुविधा दिव्यांग मतदाताओं (Differently-abled Voters) के लिए भी होगी। आपको बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में ऐसे 1.46 करोड़ मतदाता हैं।
इन परिस्थितियों में दी जाती है पोस्टल बैलेट की सुविधामतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान की सुविधा कुछ खास परिस्थितियों में मिलती है। अगर मतदाता सेना या सरकार के लिए काम करता है या चुनावी ड्यूटी के लिए अपने राज्य से बाहर है तो उसे ये सुविधा दी जाती है। वहीं एहतियातन हिरासत (Preventive Detention) में लिए गए मतदाताओं को भी पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी जाती है। इस बार दिल्ली के चुनाव में ये सुविधा बजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को भी मिलेगी।
ऐसे करें घर से वोटसभी मतदान केंद्रो पर इस बार अगर कोई मतदान करने जाता है, तो हेल्प डेस्क के पास ही उसका फोटो पहचान पत्र स्कैन कर लिया जाएगा। इससे ऐप पर यह पता चलेगा कि कोई व्यक्ति वोट डालने गया है। इसके बाद मतदान करने के बाद उसके फोटो पहचानपत्र को स्कैन किया जाएगा, जिससे ऐप पर पता चलेगा कि उस व्यक्ति ने मतदान कर दिया है। उक्त मतदान केंद्र पर रजिस्टर्ड जितने मतदाता है, उसमें से कितने ने मतदान किया, इसका लाइव पता चलेगा ऐप पर।