Delhi Election 2025: मतदान से पहले दिल्ली में 220 करोड़ से ज्यादा की नकदी और सामान जब्त, चुनाव आयोग का दावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 4, 2025 10:03 IST2025-02-04T09:59:27+5:302025-02-04T10:03:29+5:30

Delhi Election 2025: इसमें कहा गया है कि चुनाव अधिकारियों ने उत्पाद शुल्क अधिनियम और शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न कानूनों के तहत 2,780 एफआईआर दर्ज की हैं, जो 2020 के चुनावों में दर्ज एफआईआर की संख्या को पार कर गई हैं।

Delhi Election 2025 Goods and cash worth more than Rs 220 crore seized before elections Chief Electoral Officer of Delhi | Delhi Election 2025: मतदान से पहले दिल्ली में 220 करोड़ से ज्यादा की नकदी और सामान जब्त, चुनाव आयोग का दावा

प्रतीकात्मक फोटो

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 220 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक का सामान और नकदी जब्त की गई है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीईओ ने बताया कि इसमें 88 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ, 81 करोड़ रुपए की कीमती धातुएं और करीब 40 करोड़ रुपए की नकदी शामिल है। दिल्ली में मतदान पांच फरवरी को होगा।

सीईओ ने कहा, “यह 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों की तुलना में लगभग चार गुना वृद्धि दर्शाता है, जब कुल जब्ती 57.5 करोड़ रुपये थी।” यहां जारी एक बयान के अनुसार, दिल्ली के सीईओ ने आश्वासन दिया कि चुनाव “स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी” होंगे।

सीईओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से 'सी-विजिल' मंच के माध्यम से 7,500 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

सीईओ ने कहा, "इनमें से 7,467 शिकायतों का सफलतापूर्वक समाधान कर दिया गया है। केवल 32 मामले प्रक्रियाधीन हैं।" इसमें कहा गया कि 90 प्रतिशत मामलों में शिकायतों का समाधान 100 मिनट के भीतर कर दिया गया।

Web Title: Delhi Election 2025 Goods and cash worth more than Rs 220 crore seized before elections Chief Electoral Officer of Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे