दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच अरविंद केजरीवाल की तरह दिख रहे एक छोटे-से बच्चे की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग इस बच्चे की फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही शेयर भी कर रहे हैं। इस बच्चे के परिजन सुबह 6 बजे से ही केजरीवाल के घर के बाहर पहुंच गए थे।
बच्चों के परिजन बड़ी सुबह केजरीवाल के घर पहुंचे और उनके घर के बाहर गुलाबों की पंखुड़ी से All The Best लिखा। इस क्यूट बच्चे की उम्र एक साल की बताई जा रही है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस बच्चे ने केजरीवाल की तरह "आप" की टोपी और मफलर लगा रखा है। साथ ही बच्चे ने बिल्कुल वैसा ही स्वेटर पहन रखा है, जैसा केजरीवाल पहनते रहे हैं।
सुबह आए रुझानों में आप को भारी जीत के संकेत मिलते ही आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यालय में जश्न का माहौल बन गया है। आप मुख्यालय को नीले और सफेद रंग के गुब्बारों से सजाया गया है और यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बड़े-बड़े कट-आउट लगाए गए हैं।
हरि नगर से पार्टी के कार्यकर्ता संजीव सिंह ने कहा कि हम जानते थे। हमने देश की राजनीति को बदल दिया है। इस बार दिल्ली, अगली बार भारत। एक अन्य कार्यकर्ता फरीन खान ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि स्पष्ट बहुमत मिले ताकि यह संदेश जाए कि हिंदू-मुस्लिम राजनीति करना अब काम नहीं आएगा।
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग करवाई गई थी। इस बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को तीन, कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। बीते चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। AAP को जहां 54.3 फीसदी वोट मिले, जबकि बीजेपी को 32.2 और कांग्रेस को सिर्फ 9.7 फीसदी वोट मिले थे।
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है, जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी थी, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी थी।