Delhi Election 2020: वोट देने से पहले मनीष सिसोदिया ने कहा- दिल्ली के लोग अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मतदान करेंगे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 8, 2020 08:02 IST2020-02-08T08:02:54+5:302020-02-08T08:02:54+5:30
सिसोदिया ने अपने आवास के पास वोट डालने से पहले मीडिया से कहा कि आज दिल्ली के लोग अपने बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और भविष्य के लिए मतदान करेंगे।

मतदान करने जा रहे हैं मनीष सिसोदिया
दिल्ली स्थित मयूर विहार फेज -2 के पटपड़गंज विधानसभा सीट से दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। उन्होंने मतदान करने से पहले कहा कि आज दिल्ली के लोग अपने बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और भविष्य के लिए मतदान करेंगे। भाजपा ने उनके खिलाफ रवि नेगी को चुनाव मैदान में उतारा है।
Delhi: Delhi Deputy CM and Aam Aadmi Party candidate from Patparganj Assembly constituency at Mayur Vihar Phase II. He says, "Today, people of Delhi will vote for better education and future for their children"; The BJP has fielded Ravi Negi from the constituency. pic.twitter.com/tdFPc1cVqJ
— ANI (@ANI) February 8, 2020
बता दें कि दिल्ली में सुबह 8 बजे से मतदान प्रारंभ है। मतदान देने के लिए लोग मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। मतदान से पहले AAP नेता व सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करके भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है। संजय सिंह ने कहा कि रिठाला विधानसभा क्षेत्र में उन्हें पैसे बांटते देखा गया है। वीडियो में गिरिराज सिंह एक ज्वैलरी दुकान के अंदर दिख रहे हैं। बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ है जो गिरिराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
यहां आप नेता द्वारा साझा किए गए वीडियो को देंखें-
देखिये इस भाजपा के केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को रिठाला विधान सभा में लोगों ने इसको रूपया बाँटते हुए पकड़ा है। pic.twitter.com/LVCVTzDfo4
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 7, 2020
बता दें कि चुनाव अधिकारियों ने शनिवार को होने वाले 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हैं और राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा इंतजाम कड़े करने के साथ ही शाहीन बाग तथा अन्य संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। दिल्ली में 1.47 करोड़ लोगों को मताधिकार प्राप्त है और इस चुनावी मुकाबले में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, भाजपा तथा कांग्रेस प्रमुख रूप से मैदान में हैं।
मतदान से कुछ दिन पहले ही कांग्रेस और भाजपा ने अपना प्रचार अभियान बड़े आक्रामक तरीके से चलाया। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि सभी ईवीएम की जांच की गई है और वे फुलप्रूफ हैं तथा उनसे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। सुरक्षा कर्मी स्ट्रांग रूम की पहरेदारी कर रहे हैं जहां ईवीएम रखे गए हैं। दिन में सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कर्मी ईवीएम और अन्य मतदान सामग्री कड़ी निगरानी में ले गए।
उन्होंने कहा, ‘‘मतदान सामग्री मिलने के बाद, बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहले ही स्थापित हो गए हैं और जल्द ही सभी हो जाएंगे। मॉडल मतदान केंद्र सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में, प्रत्येक में एक हैं। वहां एक-एक पिंक बूथ भी होंगे।’’ अधिकारियों ने कहा कि शाहीन बाग में चल रहे संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने क्षेत्र के तहत पड़ने वाले सभी पांच मतदान केंद्रों को ‘संवेदनशील’ की श्रेणी में रखा है और मतदाताओं में विश्वास पैदा करने के लिए लगातार कदम उठाये जा रहे हैं।