दिल्ली: हिट एंड रन मामले में बुजुर्ग दंपति की मौत, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 3, 2021 00:03 IST2021-08-03T00:03:23+5:302021-08-03T00:03:23+5:30

Delhi: Elderly couple dies in hit-and-run case, accused arrested | दिल्ली: हिट एंड रन मामले में बुजुर्ग दंपति की मौत, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली: हिट एंड रन मामले में बुजुर्ग दंपति की मौत, आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, दो अगस्त उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में शनिवार को एक कार के तीन स्कूटरों को टक्कर मारकर फरार होने के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दुर्घटना में 60 वर्षीय व्यक्ति और उनकी पत्नी की मौत हो गई थी तथा तीन अन्य घायल हुए थे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शनिवार रात करीब नौ बजे कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के पास प्रेरणा चौक पर हुई और आरोपी कार चालक को सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा और घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि मृतकों की पहचान कन्हैया नगर निवासी सुरेंद्र सिंह और सुखबीर कौर (56) के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केशवपुरम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित (26) के रूप में हुई है और वाहन को बरामद कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Elderly couple dies in hit-and-run case, accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे