Omicron In Delhi: दिल्ली में ओमीक्रोन की तेज रफ्तार, 100 संक्रमितों में 84 मरीज नए वेरिएंट से

By विनीत कुमार | Published: January 3, 2022 02:39 PM2022-01-03T14:39:49+5:302022-01-03T15:10:31+5:30

दिल्ली में ओमीक्रोन वेरिएंट लोगों को तेजी से अपने चपेट में ले रहा है। आंकड़े भी इसकी गवाही दे रहे हैं। इस समय देश में दिल्ली में ओमीक्रोन के दूसरे सबसे अधिक मामले हैं।

Delhi Eighty four per cent of COVID-19 samples tested are of Omicron variant | Omicron In Delhi: दिल्ली में ओमीक्रोन की तेज रफ्तार, 100 संक्रमितों में 84 मरीज नए वेरिएंट से

दिल्ली में 100 संक्रमितों में से 84 मरीज ओमीक्रोन वेरिएंट के (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में ओमीक्रोन मामलों की तेज रफ्तार, ज्यादातर लोग आ रहे नए वेरिएंट की चपेट में।दिल्ली में आज शाम तक 4000 से अधिक नए कोरोना मामले आने की आशंका, संक्रमण दर 5 फीसदी से ऊपर।30-31 दिसंबर को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में 84 प्रतिशत ओमीक्रोन के मिले।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट की रफ्तार फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राजधानी में 84 प्रतिशत मामले ओमीक्रोन से जुड़े हुए हैं। सत्येंद्र जैन के अनुसार 30-31 दिसंबर को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में से 84 फीसदी मामले ओमीक्रोन के मिले।

दिल्ली में ओमीक्रोन के कुल 351 मामले रविवार देर शाम तक आए थे। ऐसे में दिल्ली देश में ओमीक्रोन के मामलों में दूसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 510 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा केरल में 156, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 121 और राजस्थान में 120 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 23 राज्यों में अभी तक ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

इससे पहले रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,194 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 20 मई के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या रही। महामारी से एक मरीज की भी मौत हुई है, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 4.59 प्रतिशत हो गई। आज इस आंकड़े में और वृद्धि की आशंका है। ऐसे में अब आशंका है कि संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कहीं ऊपर पहुंच जाएगा। दिन की फाइनल रिपोर्ट शाम तक आएगी।

सत्येंद्र जैन ने वैसे कहा कि सोमवार शाम तक जारी किए जाने वाले स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राजधानी में कोरोनो वायरस के लगभग 4,000 नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं और संक्रमण दर बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गई है।

सत्येंद्र जैन ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि कि सरकारी अस्पतालों और क्लीनिक में चिकित्सा कर्मियों का कोई अभाव नहीं है। जैन ने कहा कि औषधालयों, अस्पतालों और क्लीनिक में चिकित्सकों, नर्स, पराचिकित्सकों और गैर-चिकित्सा कर्मचारियों की कोई कमी नहीं है। वहीं, विशेषज्ञों के अनुसार अगले एक हफ्ते में ओमीक्रोन की लहर देखने को मिल सकती है। हालांकि ये अभी कयास भर हैं।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Delhi Eighty four per cent of COVID-19 samples tested are of Omicron variant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे