प्रतिद्वंद्वियों पर झूठे मामले दर्ज करना कमजोर और कायर इंसान की निशानी, गृह मंत्रालय द्वारा मुकदमा चलाने को मंजूरी के बाद बोले मनीष सिसोदिया

By भाषा | Published: February 22, 2023 11:05 AM2023-02-22T11:05:32+5:302023-02-22T11:15:45+5:30

इस महीने की शुरुआत में, सीबीआई ने कहा था कि उसने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित एफबीयू ने कथित तौर पर “राजनीतिक खुफिया जानकारी” एकत्र की।

Delhi Deputy CM Manish Sisodia react on Ministry of Home Affairs given sanction to prosecute | प्रतिद्वंद्वियों पर झूठे मामले दर्ज करना कमजोर और कायर इंसान की निशानी, गृह मंत्रालय द्वारा मुकदमा चलाने को मंजूरी के बाद बोले मनीष सिसोदिया

प्रतिद्वंद्वियों पर झूठे मामले दर्ज करना कमजोर और कायर इंसान की निशानी, गृह मंत्रालय द्वारा मुकदमा चलाने को मंजूरी के बाद बोले मनीष सिसोदिया

Highlightsकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है। गृह मंत्रालय ने इस बाबत दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव को एक पत्र भेजा है।

नयी दिल्लीःदिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कथित तौर पर “राजनीतिक खुफिया जानकारी” जुटाने से संबंधित मामले में अपने खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दिए जाने के बाद कहा कि जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी (आप) बढ़ेगी, इसके नेताओं के खिलाफ और भी कई मामले दर्ज किए जाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है। दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव को भेजे गए पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा कि सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 17 के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दी जाती है। 

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, “अपने प्रतिद्वंद्वियों पर झूठे मामले दर्ज करना एक कमजोर और कायर इंसान की निशानी है। जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी बढ़ेगी, हम पर और भी बहुत केस किए जाएंगे।”

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, सीबीआई ने कहा था कि उसने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित एफबीयू ने कथित तौर पर “राजनीतिक खुफिया जानकारी” एकत्र की। एजेंसी ने सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की सिफारिश की थी। 

Web Title: Delhi Deputy CM Manish Sisodia react on Ministry of Home Affairs given sanction to prosecute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे