लाइव न्यूज़ :

डीपी त्रिपाठी के निधन पर नेताओं ने कहा- सलाहकार, मार्गदर्शक और दोस्त खो दिया, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 2, 2020 17:07 IST

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीपी नेता और पूर्व सांसद डीपी त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी। राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया, ‘‘ डी. पी. त्रिपाठी जी के निधन से काफी दुखी हूं। वह राकांपा के महासचिव और हम सबके मार्गदर्शक थे।’’

Open in App
ठळक मुद्देविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके साथ विश्व मुद्दों पर की गई बातचीत को याद किया। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया , ‘‘कॉमरेड, साथी छात्र, जीवन के सहयात्री और बहुत कुछ थे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता डीपी त्रिपाठी के निधन पर विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक जताते हुए उन्हें सलाहकार, मार्गदर्शक और दोस्त बताकर याद किया। त्रिपाठी (67) का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को नयी दिल्ली में निधन हो गया। राकांपा के महासचिव एवं छात्र संघ के पूर्व नेता कैंसर से पीड़ित थे।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीपी नेता और पूर्व सांसद डीपी त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी। राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया, ‘‘ डी. पी. त्रिपाठी जी के निधन से काफी दुखी हूं। वह राकांपा के महासचिव और हम सबके मार्गदर्शक थे।’’ सुले कहा, ‘‘ उन्होंने राकांपा की स्थापना के समय से हमें बहुमूल्य परामर्श और मार्गदर्शन दिया जिसे हम याद रखेंगे। ईश्चर उनकी आत्मा को शांति दे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’’

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके साथ विश्व मुद्दों पर की गई बातचीत को याद किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ डी. पी. त्रिपाठी के निधन से काफी दुखी हूं। 1973 में जेएनयू में दाखिला लेने के बाद से ही हम विश्व मुद्दों पर चर्चा करते रहे। खुले विचार वाले और व्यावहारिक। हम उन्हें बहुत याद करेंगे।’’

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया , ‘‘कॉमरेड, साथी छात्र, जीवन के सहयात्री और बहुत कुछ थे। विश्वविद्यालय के दिनों से लेकर उनके जीवन के अंतिम दिनों तक हमने संवाद किया, दलील दी, असहमत हुए और एकसाथ काफी कुछ सीखा। मेरे मित्र, आपकी कमी बहुत अधिक खलेगी। गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।’’

राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने उन्हें एक शानदार वक्ता और योद्धा के रूप में याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘ छात्र राजनीति से निकलकर अपनी शानदार भाषण कला और बुद्धिमता के दम पर डीपीटी (त्रिपाठी) ने पहचान बनाई। बीमारी और तमाम परेशानियों से लड़कर एक योद्धा के तौर पर पहचाने जाने वाले, त्रिपाठी जी एक अच्छे सलाहकार और एक ऐसे शख्स थे जिन्होंने अपने वादे पूरे किए और संबंधों को सहेजा।’’

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी उन्हें एक ‘‘ दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक’’ के रूप में याद किया। उन्होंने लिखा, ‘‘ मेरे दोस्त दार्शनिक, मार्गदर्शक, अदम्य, प्रभावशाली डी.पी. त्रिपाठी नहीं रहे। प्रोफेसर, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। आप उस समय हमें छोड़कर चले गए जब देश को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।’’

टॅग्स :दिल्लीशरद पवारजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)जयशंकरराजनाथ सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी