दिल्लीः एक दिन में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक लगभग 24,000 मामले सामने आए

By भाषा | Published: April 17, 2021 10:02 PM2021-04-17T22:02:29+5:302021-04-17T22:02:29+5:30

Delhi: Covid-19's highest ever number of 24,000 cases reported in a single day | दिल्लीः एक दिन में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक लगभग 24,000 मामले सामने आए

दिल्लीः एक दिन में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक लगभग 24,000 मामले सामने आए

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के लगभग 24,000 मामले सामने आए, जो राष्ट्रीय राजधानी में अब तक की सर्वाधिक दैनिक संख्या है।

एक दिन पहले महानगर में कोविड-19 के 19,486 मामले सामने आए थे और 141 मौतें हुई थीं।

कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति ‘‘काफी गंभीर एवं चिंताजनक’’ हो गई है और रोगियों के लिए ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और टोसीलीजुमैब की आपूर्ति में कमी हो गई है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में 24 हजार नए मामले आए हैं।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में करीब 24 हजार नए मामले सामने आए हैं। एक दिन के अंदर संक्रमितों की संख्या करीब 19,500 से बढ़कर करीब 24 हजार हो गई है। इसलिए स्थिति काफी गंभीर एवं चिंताजनक है।’’

केजरीवाल ने कहा कि बिस्तरों की संख्या भी कम पड़ती जा रही है और दिल्ली सरकार इन्हें बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की संख्या बढ़ाना है।’’

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ अंबेडकर नगर अस्पताल का दौरा किया।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, "अंबेडकर नगर अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी मरीज को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े और चिकित्सा सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Covid-19's highest ever number of 24,000 cases reported in a single day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे